Ramesh BIdhuri Objectional Remarks: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने जिस तरीके से बसपा (BSP) सांसद दानिश अली (Danish Ali) के खिलाफ लोकसभा में आपत्तिजनक टिप्पणी की, उसके बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. विपक्षी दल लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा रहे थे, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तो एक कदम आगे जाकर दानिश अली से मिलने उनके घर पहुंच गए. जिसके बाद इस तरह के कयास लगने लगे कि दानिश अली बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इन दावों को उस वक्त और हवा मिली जब यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी बुधवार दानिश अली से मुलाकात की.


रमेश बिधूड़ी प्रकरण के बाद कांग्रेस पूरी तरह से दानिश अली के साथ अपना समर्थन दिखा रही है. कांग्रेस नेता अजय राय दावा किया कि कांग्रेस, बीजेपी के हर अत्याचार के खिलाफ लड़ेगी और देश के भाईचारे को बचाने के लिए जो हो सकेगा वो करेगी. कांग्रेस की इस कोशिश को अल्पसंख्यकों को दोबारा अपने साथ लाने की कवायद से भी जोड़कर देखा जा रहा है, ऐसे में कयास लग रहे हैं कि दानिश अली 2024 से पहले कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते हैं. दानिश अली ने खुद इन तमाम बातों का जवाब दिया है.


क्या कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे दानिश अली?


एक निजी यू ट्यूब चैनल ने जब बसपा सांसद दानिश अली से इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी ने क्या पाप कर दिया कि दानिश अली के साथ संवेदना प्रकट करने आ गए, क्योंकि उनके साथ संसद में जो हुआ उस पर संवेदना प्रकट करने आ गए, उनके साथ दो मिनट बैठकर चले गए, तो उन्होंने पाप कर दिया. आप तो नफरत फैलाते है दिनभर. आपको तो शर्म नहीं आई कि माफी मांगे, आपको तो शर्म नहीं आई कि आप ये बात करें कि ऐसा सबक सिखाया जाए कि आने वाले समय में कोई सांसद ऐसा न करें. उल्टा आप दबाव बना रहे हैं एक अलग नैरेटिव सेट कर रहे हैं.'


दरअसल राहुल गांधी के साथ दानिश अली की तस्वीरों को लेकर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी कमेंट करते हुए इसे कांग्रेस में शामिल होने की कोशिश बताया था, जिस पर बसपा सांसद ने कहा कि, 'ये घटिया सोच के लोग हैं. इन्हें जनता ने देख लिया. संसद में लोकसभा के पटल पर देश ने देख लिया. ये कितनी गंदी सोच के लोग है, क्या पढ़ाया जाता है इनको कि कोई अगर आहत हुआ है तो उनके प्रति संवेदना भी प्रकट नहीं करेंगे आप. तड़पते हुए मरने दीजिए. जैसा कि आप रोज सड़कों पर करते हैं. क्योंकि आपकी पाठशाला में तो यही पढ़ाया जाता है, जो लिंचिंग होती है उन लोगों को आपके नेता माला डालकर स्वागत करते हैं.  मुख्तार अब्बास नकवी जैसे लोग जिन्हें बीजेपी ने दूध में मक्खी तरह निकालकर फेंक दिया, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कहूंगा.' 


Lok Sabha Election के लिए भूपेंद्र चौधरी ने खुद संभाली कमान, बीजेपी के इस कदम से पश्चिमी यूपी में बढ़ेंगी विपक्ष की मुश्किल