UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर हाल ही में सपा को छोड़ एनडीए में शामिल हुए हैं. जिसके बाद से ही उन्हें लगातार सपा पर हमलावर होते देखा गया है. एबीपी लाइव से बातचीत में तमाम सवालों के जवाब देते हुए ओपी राजभर एक बार फिर से सपा पर निशाना साधने से नहीं चूके. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव PDA की बात करते हैं और टिकट जनरल को देते हैं. उन्हें PDA नहीं PDAG की बात करनी चाहिए.
राजभर से जब 5 साल बाद बीजेपी के साथ आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि 'समाज वहीं बढ़ाता है जिसका इतिहास जीवित करे और भारतीय जनता पार्टी ने हमारा इतिहास बढ़ाने में काम किया है. बीजेपी ने सुहेलदेव के नाम पर डाक टिकट जारी किया, उनके नाम पर ही यूनिवर्सिटी बना रही है, उनकी जन्मस्थली पर मूर्ति लगाने का काम कर रही है साथ ही वहां सौंदर्यीकरण का काम भी बीजेपी कर रही है. इसके अलावा जो हमारे समाज के विकास की बात करेगा उसके साथ जाया जा सकता है.'
लोकसभा 2024 में सभी 80 सीटे जीतेगी बीजेपी
ओपी राजभर ने कहा कि गरीबों पिछड़ों की आवाज उठाने के लिए सत्ता की जरूरत होती है और सत्ता में रहकर के ही गरीबों की मदद की जा सकती है. छोटे दलों के लिए सत्ता जरूरी है. गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड एक बड़ा तोहफा है, जिसे की बीजेपी ने दिया है. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने वाली है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बीजेपी यह सभी 80 सीटें हमारी मदद से जीतेगी.
बीजेपी की मजबूरी हैं हम- ओपी राजभर
बीजेपी में राजभर नेता होने के बावजूद उनको शामिल किए जाने के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के पास भले ही राजभर नेताओं की लाइन है लेकिन राजभर का वोट हमारे पास है, हमारे कहने पर ही हमारे समाज के लोग वोट करते हैं और इसके लिए हम बीजेपी की मजबूरी हैं. नेता बना देना आसान है और नेता बन जाना कठिन है, तो हम नेता बने हैं.
अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय कर रही सपा
दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय है. उन्होंने सपा पर इसका आरोप लगाते हुए कहा कि जो हरकत की गई वो लग रहा की पहले से इसकी तैयारी की गई थी. वहीं सपा को गुंडों की पार्टी कहने के साथ ही खुद को सबसे बड़ा गुंडा बताने के सवाल पर राजभर ने कहा कि 'मैंने जो भी मंच से गुंडे वाली बात कही वो अपने लोगों में जोश भरने को कहा जिससे हमारे लोग परेशान न हो, हतोत्साहित न हो और किसी से न डरें.'
यह भी पढ़ें-