Lok Sabha By-Election: रामपुर-आजमगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग, इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर
UP News: आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इन लोकसभा की खाली सीटों पर आगामी 23 जून को चुनाव होने वाला है.
![Lok Sabha By-Election: रामपुर-आजमगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग, इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर Lok Sabha By Election Election campaign ends in Rampur Azamgarh voting will be held on June 23 Lok Sabha By-Election: रामपुर-आजमगढ़ में चुनाव प्रचार खत्म, 23 जून को होगी वोटिंग, इन उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/21/b687fae4f0a0699f946b130f0ed53477_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Bypoll Election: आजमगढ़ और रामपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. इन लोकसभा की खाली सीटों पर आगामी 23 जून को चुनाव होने वाला है. प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामपुर के बिलासपुर और मिलक क्षेत्र में सुशासन के पक्ष में उमड़े जन-सैलाब को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दोनों सीटों पर प्रचार करने नहीं गए.
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि यहां की जनता का असीम उत्साह बता रहा है कि रामपुर लोक सभा क्षेत्र के हर बूथ पर माफियावाद, परिवारवाद और दंगावाद की पराजय और बीजेपी की प्रचंड जीत होगी. वसीएम ने कहा, 'उन्होंने जमीनों पर कब्जा करने, गरीबों को उजाड़ने, गुंडा-माफियाराज स्थापित करने व सरकारी धन का दुरुपयोग करने के लिए 'रामपुर के चाकू' का दुरुपयोग किया था. लेकिन, जब रामपुर का चाकू डबल इंजन की बीजेपी सरकार के हाथ में आया, तब यहां पर गुंडों और माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई.'
आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव हैं सपा के प्रत्याशी
आजमगढ़ को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है लेकिन अभी धर्मेंद्र यादव अकेले ही यहां जूझ रहे हैं. बीएसपी ने भी इस सीट से शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली को चुनाव मैदान में उतारा है. बीएसपी ने रामपुर सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. रामपुर में मोहम्मद आजम खान की पसंद के उम्मीदवार आसिम रजा मैदान में हैं.
बीजेपी ने दिनेश लाल यादव लगाया दांव
बीजेपी ने आजमगढ़ में फिर भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव निरहुआ पर ही दांव लगाया है, जो 2019 के आम चुनाव में अखिलेश यादव से ढाई लाख से भी ज्यादा मतों से हार गए थे. रामपुर में बीजेपी ने घनश्याम लोधी को उम्मीदवार बनाया है. जो आजम खान (Azam Khan) के करीबी माने जाते थे. पर अब वे आजम को ही चुनौती दे रहे हैं. आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच ही नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)