UP Lok Sabha Bypoll: बीएसपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, सतीश मिश्रा का नाम नहीं है शामिल
UP Politics: लोकसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सतीश मिश्रा का नाम शामिल नहीं है.
UP Lok Sabha By-elections: लोकसभा उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बसपा चीफ मायावती का नाम भी शामिल हैं. बड़ी बात ये है कि सतीश मिश्रा का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है. एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह भी सूची में शामिल किये गये हैं.
बीएसपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पार्टी चीफ मायावती, भीम राजभर, मुनकाद अली, विजय प्रताप, राजकुमार गौतम, अमाशंकर सिंह, विजय प्रताप, मनोज कुमार, हरीश चंद्र गौतम, ओंकार शास्त्री, डॉ बलिराम, इंदलराम, अमरनाथ बौद्ध, विनोद चौहान. विजय कुमार, संतोष राम, संगीता आजाद, अरिमर्दन, शालिम अंसारी, ओपी त्रिपाठी, अरबिंद कुमार शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने की चुनाव की तारीख की घोषणा
तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है. इलेक्शन कमीशन (Election Commission) ने कहा कि 23 जून को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 26 जून को होगी. चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है. संगरूर सीट भगवंत मान के मुख्यमंत्री के बनने के बाद खाली हुई थी. वहीं रामपुर सीट आजम खान (Azam Khan) के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा के बाद खाली हुई है. आजमगढ़ से अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) सांसद चुने गए थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत के बाद संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें-
Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार