Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की बागपत लोकसभा सीट पर आज दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. इस सीट पर पिछले दस से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सांसद रहे हैं. लेकिन इस बार उनका टिकट कट गया, जिसके बाद आज वोटिंग के लिए पहुंचे सत्यपाल सिंह का दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा कि अगर परिवार और कुटुंब को भला हो रहा हो तो एक व्यक्ति को घर छोड़ देने चाहिए. बीजेपी सांसद बोले की मतभेद इतनी जल्दी ख़त्म नहीं होते हैं उनमें वक़्त लगता है. 


बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का टिकट कटने के बाद ये सीट उनके सबसे बड़े प्रतिद्वंदी राष्ट्रीय लोकदल के खाते में चली गई है. इस सीट पर सत्यपाल सिंह ने चौधरी अजीत सिंह और उनके बेटे जयंत चौधरी दोनों को ही पटखनी दी है. लेकिन अब यहां से रालोद के राजकुमार सांगवान मैदान में हैं. जिसे लेकर वो काफी असहज महसूस कर रहे हैं. 


बागपत में सत्यपाल सिंह ने किया मतदान
बागपत में वोटिंग करने पहुंचे सत्यपाल सिंह ने भारत समाचार से बात करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य एकदम साफ है कि देश में तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी जी को ही प्रधानमंत्री बनाना हैं. 2047 तक देश को विकसित करना है. देश से जातिवाद, अपराध और आतंकवाद को ख़त्म करना है. 


रालोद और बीजेपी के बीच मतभेद के सवाल पर सत्यपाल सिंह ने कहा कि सभी लोगों के मन से एकदम से मतभेद खत्म करना मुश्किल होता है. मैं सभी से अपील करूंगा कि जैसे आचार्य चाणक्य ने कहा था कि जब परिवार का भला होता हो एक कुटुंब का भला होता तो एक व्यक्ति के नुकसान हो तो उसे छोड़ देना चाहिए. जहां देश के कल्याण की बात हो राष्ट्र के नवनिर्माण की बात हो तो पार्टियों को भी मतभेद भुलाकर आगे बढ़ना चाहिए. 


कम वोटिंग के सवाल पर बीजेपी सांसद ने कहा, अभी समय है, अभी वोटिंग की शुरूआत हुई है. लोग घर से बाहर आएंगे. मैं लोगों से अपील करूँगा की लोकतंत्र में हमारा सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है हमें उसका इस्तेमाल करना चाहिए.


Akhilesh Yadav Net Worth: अखिलेश यादव के पास नहीं है गाड़ी, BJP प्रत्याशी मर्सिडीज के मालिक, जानें- दोनों की संपत्ति में कितना अंतर?