UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो गई है. पहले चरण में यूपी की आठ सीटों के लिए नामांकन भी शुरू हो गया और 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. लेकिन, इन तमाम बातों के बीच देश के सबसे बड़े सियासी गांधी परिवार सुर्खियों में बना हुआ है. राहुल गांधी से वरुण गांधी, प्रियंका गांधी और मेनका गांधी इनरे नाम की चर्चा को बार-बार हो रही है लेकिन ये कहां से चुनाव लड़ेंगे या नहीं..इस पर स्थिति अब तक साफ नहीं हो पाई है.
यूपी की अमेठी, रायबरेली, पीलीभीत और सुल्तानपुर जैसी वीवीआईपी जैसी सीटों पर इन दिनों सभी की नजरें लगी हुई है. बीजेपी ने अमेठी से स्मृति ईरानी को फिर से प्रत्याशी बनाया है लेकिन कांग्रेस ने अब तक यहां उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं.
चुनाव नहीं बस चर्चा में गांधी परिवार!
राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चा तो हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस फिर उनके नाम का एलान करने में डर रही है, वहीं सोनिया गांधी के राज्यसभा जाने के बाद रायबरेली सीट को लेकर भी संशय बना है. पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं कि प्रियंका गांधी यहां से चुनाव लड़ें लेकिन, सूत्रों के मुताबिक प्रियंका रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ना चाहती है.
अमेठी-रायबरेली के अलावा पीलीभीत और सुल्तानपुर सीट भी सुर्खियों में हैं. पीलीभीत में तो पहले ही चरण में वोटिंग भी होनी है लेकिन माना जा रहा है कि बीजेपी यहां से वरुण गांधी का टिकट काट सकती है. इधर वरुण गांधी ने पहले से ही नामांकन पत्र खरीद लिया है. इसे पार्टी पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत देखा जा रहा है. अगर बीजेपी उनका टिकट काटती है तो वो निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकते हैं.
इधर सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी को लेकर भी कई तरह के कयास लग रहे हैं. सूत्रों की मानें तो अगर वरुण गांधी की टिकट कटता है तो बीजेपी यहां मेनका गांधी के नाम पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही एक चर्चा ये भी है कि अगर मेनका पीलीभीत से चुनाव लड़ती हैं तो वरुण गांधी को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली से चुनाव लड़ाया जा सकता है. अगर गांधी परिवार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ता तो वरुण इस सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.