(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024 Highlights: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, अमरोहा में सबसे अधिक 64.02 प्रतिशत वोटिंग
UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल को वोटिंग हुई, दूसरे चरण में कुल 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
LIVE
Background
दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर 54.83 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. शाम 6 बजे के डेटा के अनुसार यूपी की 8 सीटों पर 54.83 प्रतिशत मतदान हुआ. जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 64.02 प्रतिशत मतदान रहा. वहीं इसके अलावा अलीगढ़ में 56.62 प्रतिशत, बागपत में 55.97 प्रतिशत, बुलंदशहर में 55.79 प्रतिशत, गौतमबुद्ध नगर में 53.06 प्रतिशत, गाजियाबाद में 49.65 प्रतिशत, मथुरा में 49.29 प्रतिशत और मेरठ में 58.70 प्रतिशत मतदान रहा.
यूपी में शाम पांच बजे तक 52.74% मतदान
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान जारी है. जिसमें यूपी की मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बुलंदशहर और मेरठ सीट पर वोटिंग चल रही है. यूपी में शाम पांच बजे तक 52.74% मतदान हो गया है, जिसमें सबसे अधिक अमरोहा में 61.89 प्रतिशत मतदान रहा.
अमरोहा- 61.89 प्रतिशत
मेरठ- 55.49 प्रतिशत
बागपत- 52.74 प्रतिशत
गाजियाबाद- 48.21 प्रतिशत
गौतमबुद्ध नगर- 51.66 प्रतिशत
बुलंदशहर- 54.34 प्रतिशत
अलीगढ़- 54.36 प्रतिशत
मथुरा- 46.96 प्रतिशत
भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये- अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"दूसरे चरण में दिन भर ये एक अजब रूझान देखने को मिला कि हर बूथ पर ‘इंडिया गठबंधन’ के समर्थन में वोट डालनेवाले हर समाज और वर्ग के मतदाताओं का आना लगातार बढ़ता गया, वहीं दूसरी तरफ़ भाजपा के मतदाता कम से और कम होते चले गये.दरअसल भाजपा के हताश, निराश समर्थकों के बीच भाजपा की ऐतिहासिक हार की पुख़्ता बात बुरी तरह से फैल चुकी है. उनके संगी-साथी भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं. भाजपाई नेताओं के उलूल-जुलूल बयानों से भाजपाई शर्मिंदा भी हैं और अंदर से नाराज भी. आखिरकार उन्हें भी तो समाज के बीच ही रहना है. राजनीतिक बयानबाज़ी के चक्कर में पड़कर वो अपने और अपने परिवारवालों के सामाजिक संबंधों को समाज के बीच ख़राब नहीं करना चाहते हैं। वो भी जानते हैं कि सामाजिक सौहार्द में ही सबकी भलाई और तरक्की के अवसर होते हैं. दूसरे चरण ने तस्वीर और साफ़ कर दी है : अबकी बार, भाजपा साफ़!"
सभी जगहों पर शांतिपूर्ण चल रहा है मतदान- DGP प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में 8 निर्वाचन, क्षेत्रों में आज मतदान प्रारंभ हुआ. सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हमारे फील्ड के अधिकारी लगातार भ्रमणशील हैं. हमने चुनाव आयोग के मानकों के अनुसार व्यवस्था की है. 239 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां लगाई गई हैं, 8,900 निरीक्षक और उप निरीक्षक की नियुक्ती की गई है."
अमरोहा में वोटिंग करने आई 72 वर्षीय महिला की मौत
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है. इसी बीच अमरोहा में मतदान करने आई 72 वर्षीय महिला की अचानक मौत हुई है. मतदान करके बाहर निकली महिला जमीन पर गिरी और जमीन पर गिरने से महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, अमरोहा नगर के मोहल्ला शिव द्वारा में बूथ नंबर 35 पर महिला की मौत हुई है.