UP Jodo Yatra: कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा कल पहुंचेगी मुरादाबाद, पहले चरण का होगा समापन
UP Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिमी यूपी के सहारनपुर के शाकुंभरी देवी मंदिर से शुरू हुई यूपी जोड़ो यात्रा कल 26 दिसंबर को मुरादाबाद पहुंच रही है. यहां यात्रा के पहले चरण का समापन होगा.
Congress UP Jodo Yatra: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अपनी भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपी जोड़ो यात्रा निकाल रही है. ये यात्रा मंगलवार (26 दिसंबर) को मुरादाबाद पहुंच रही है. दिन भर मुरादाबाद में घूमने के बाद यह यात्रा अगले दिन रामपुर के लिए रवाना हो जाएगी.
यात्रा का नेतृत्व यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा कर रहे हैं. दिन में कई जगह रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करने के बाद दोनों नेता शाम को 6:30 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारियों और टिकट के दावेदारी की ताकत को आंकने के लिए कांग्रेस यह यात्रा कर रही है. जिससे पता चल सके कि कहां किस प्रत्याशी की दावेदारी ज्यादा मजबूत है.
रामपुर से चार दिन बाद फिर शुरू होगी यात्रा
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी ने बताया कि 22 दिसंबर को सहारनपुर से यह यात्रा शुरू हुई थी और कल मुरादाबाद में इसके पहले चरण का समापन हो जायेगा. इसके 4 दिन बाद फिर यह यात्रा रामपुर से शुरू होगी. मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों से होकर यह यात्रा गुजरने वाली है और संभल रोड पर कोहेनूर तिराहे के पास एक जनसभा भी आयोजित की जाएगी.
प्रियंका गांधी को यहां से चुनाव लड़ाने की मांग
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद लोकसभा मुस्लिम बहुल सीट मानी जाती है. अभी इस लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के डॉ एसटी हसन सांसद हैं. इससे पहले 2014 में यहां से बीजेपी के कुंवर सर्वेश सिंह सांसद चुने गये थे और उससे पहले 2009 में लोकसभा का चुनाव कांग्रेस के अजहरुद्दीन ने यहां से जीता था. मुरादाबाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ससुराल है इसलिए कांग्रेस नेताओं की पार्टी हाईकमान से मांग है कि प्रियंका गांधी को यहां से चुनाव लड़ाया जाए.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी 2024 में लोकसभा का चुनाव तो जरूर लड़ेंगी, लेकिन अभी मुरादाबाद सहित कई अन्य सीटों पर भी पार्टी हाईकमान विचार कर रहा है इसलिए मुरादाबाद से कौन चुनाव लड़ेगा यह अभी तय नहीं है. कांग्रेस नेताओं की कोशिश कल रोड शो में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने की है. कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल है इसलिए सपा सांसद डॉ एस टी हसन ने भी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा का समर्थन करते हुए उनका स्वागत किया है.
क्या है कांग्रेस की रणनीति?
इंडिया गठबंधन में अभी सीटों का बंटवारा होना बाकि है इसलिए माना यह जा रहा है कि कांग्रेस यूपी जोड़ो यात्रा के जरिये उत्तर प्रदेश में अपना शक्ति प्रदर्शन कर गठबंधन में अधिक से अधिक सीटों पर अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहती है. विपक्ष एकजुट होकर बीजेपी को हराने के लिए लामबंद हो रहा है, लेकिन विपक्षी दल अभी अलग-अलग ही अपने कार्यक्रम कर रहे हैं इसलिए कल कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा में सपा या रालोद के नेता शामिल नहीं होंगे.
कल यूपी जोड़ो यात्रा के मुरादाबाद जनपद के प्रभारी संजय कपूर खुद मुरादाबाद में मौजूद नहीं रहेंगे. उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान ने उनकी ड्यूटी 28 दिसंबर को महराष्ट्र के नागपुर में होने वाली महारैली में लगा दी है इसलिए वह उत्तर प्रदेश से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें-