Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में 2024 को लेकर यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी की तैयारियां तेज हो गई हैं. सपा नवरात्रि में 20 सीटों पर उम्मीदवारों को एलान कर सकती है तो वहीं बीजेपी में भी कई सिटिंग सांसदों का टिकट कट सकता है, सबसे ज्यादा चर्चा कन्नौज को लेकर है, जहां अखिलेश यादव मैदान में उतर सकते हैं तो वहीं बीजेपी सिटिंग सांसद सुब्रत पाठक का टिकट काट असीम अरुण को टिकट दे सकती है.
कन्नौज सीट पर इस बार जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल सकती है. खबरों की मानें तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस सीट चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. ऐसे में बीजेपी लगातार विवादों में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का टिकट काट सकती है. पाठक की जगह कन्नौज से विधायक और योगी सरकार में मंत्री असीम अरूण को टिकट दिया जा सकता है.
असीम अरुण ने क्या कहा
इस बारे में जब असीम अरुण से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, ऐसी चर्चाएं हैं, लेकिन ऐसा कोई इरादा नहीं है. अभी मैं कन्नौज से विधायक हूं, कन्नौज की सेवा करना चाहता हूं. बाकी ये सिर्फ मीडिया की चर्चा है, इसकी कोई गहराई नहीं है.
कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे अखिेलश?
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, वो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं. कन्नौज से भी चुनाव लड़ सकते हैं. आजम गढ़ से भी चुनाव लड़ सकते हैं. जब उनसे पूजा कि कन्नौज की चर्चा ज्यादा हो रही है तो शिवपाल ने कहा कि जहां से भी उनकी इच्छा होगी वो चुनाव लड़ सकते हैं.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया दावा
इन तमाम चर्चाओं के बीच खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस बात इशारा किया है. गुरुवार को कन्नौज पहुंचे अखिलेश से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "ये पीडीए का दांव उन्हें उठने नहीं देगा, पीडीए का दांव उन्हें चित कर देगा, पीडीए का दांव ऐसा दांव हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि किस दिशा में जाएं. ये तो केवल बातें कर रहे हैं, आएंगे और कुछ न कुछ बात करके चले जाएंगे. इनका विकास बातों में हैं, इनका काम बातों में हैं. इनके पहनावे से ही पता चल जाता है कि ये बहुत बड़े छोड़ू लोग है."
अखिलेश से जब सवाल किया गया कि क्या 2024 में कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि "हम कन्नौज जीतेंगे, वो भी एतिहासिक वोटों से. आपसे भी हम अपील करते हैं कि आप भी मदद करना."
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है, ऐसे में पार्टी हरेक कदम फूंक-फूंक कर रही है. बीजेपी आतंरिक रिपोर्ट के आधार पर कई सिटिंग सांसदों के टिकट काट सकती है और उनकी जगह कैबिनेट मंत्रियों, फिल्म स्टार और दिग्गज चेहरों में दांव चल सकती है.इसके अलावा योगी सरकार के मंत्रियों को भी चुनाव में उतारा जा सकता है.