UP Lok Sabha Chunav 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश
Lok Sabha Election 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कर दिया गठबंधन पर फैसला, जानें- कैसे?
![UP Lok Sabha Chunav 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश lok sabha electin 2024 up Jayant Chaudhary announcement samajwadi party chief Akhilesh Yadav decided on alliance UP Lok Sabha Chunav 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/bbe39e89d87026fbbf0f055ca7a8da171708337744596369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (I.N.D.I.A.) का भविष्य क्या होगा यह अब किसी से छिपा नहीं है. एक ओर जहां जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के कदम एनडीए की ओर जाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी सपा के एकतरफा फैसलों से नाराज बताई जा रही है. इन सबके बीच अखिलेश यादव के एक फैसले ने यूपी में अलायंस का भविष्य लगभग तय कर दिया है.
दरअसल, सपा ने सोमवार , 19 फरवरी 2024 को 11 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया. इसमें वह सीटें प्रमुखता से हैं जिन पर रालोद दावा कर रही थी या 19 जनवरी 2024 को जब जयंत और अखिलेश के बीच अलायंस का औपचारिक एलान हुआ तब माना जा रहा था कि अमुक लोकसभा सीटों पर रालोद इलेक्शन लड़ेगी.
आंवला,शाहजहांपुर ,ग़ाज़ीपुर,मुज़फ्फरनगर,हरदोई,बहराइच,मिश्रिख,मोहनलालगंज प्रतापगढ़ ,गोंडा और चंदौली लोकसभा पर प्रत्याशियों का एलान किया है.
अब कब फैसला करेंगे जयंत?
दीगर है कि अभी तक जयंत ने अलायंस पर औपचारिक एलान नहीं किया है. बीते दिनों उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कथित तौर पर यह कहते हुए दिख रहे थे कि बिना आप लोगों (मतदाता और जनता) से पूछे मैं कोई फैसला नहीं करूंगा. हालांकि जब भूतपूर्व प्रधानमंत्री और यूपी के सीएम रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का एलान किया गया था, उस वक्त पत्रकारों ने रालोद नेता से वार्ता के दौरान जब अलायंस पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा था कि - अब किस मुंह से मना करूं...
बीते दिनों सूत्रों ने यह दावा किया था कि रालोद ने भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने की जो शर्तें रखीं थीं, उसमें से एक यह थी कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए. भारत रत्न पर केंद्र के एलान के बाद ही यह मान लिया गया था कि अब जयंत, सपा के साथ नहीं रहेंगे. पीएम मोदी ने जब भारत रत्न से सम्मानित करने की जानकारी दी थी कि तब जयंत ने उनके पोस्ट पर लिखा था- दिल जीत लिया.
अब जबकि अखिलेश यादव ने अपनी ओर से ही रालोद को अलायंस से बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जयंत चौधरी, अगला कदम कब और क्या उठाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)