UP: आखिरी चरण में ड्यूटी पर तैनात दो पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत
उत्तर प्रदेश में ड्यूटी पर तैनात दो पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। गोरखपुर में पिपराइच में ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी राजाराम का निधन हो गया।
![UP: आखिरी चरण में ड्यूटी पर तैनात दो पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत Lok Sabha Election 2019 Two polling officers dies during duty due to heart attack in pipraich gorakhpur UP UP: आखिरी चरण में ड्यूटी पर तैनात दो पीठासीन अधिकारियों की हार्ट अटैक से मौत](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/05/19154854/up-polling-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के 7वें और अंतिम चरण के चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में दो चुनावी कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। जहां गोरखपुर जिले के पिपराइच में ड्यूटी के दौरान पीठासीन अधिकारी राजाराम की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, बांसगांव के कोपवा के बूथ नंबर 213 में चुनाव कर्मचारी विनोद श्रीवास्तव की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बूथ संख्या 381 पर ड्यूटी पर थे राजाराम
जानकारी के मुताबिक, 56 वर्षीय पीठासीन अधिकारी राजाराम पिपराइच के माधोपुर प्राथमिक विद्यालय के बूथ नंबर 381 पर ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह उनकी अचानक तबीयत खराब होने गई, जिसके बाद उन्हें पिपराइच अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि मृतक राजाराम रेलवे महाप्रबंधक दफ्तर के सतर्कता विभाग में तैनात थे।
मतदान अधिकारी विनोद श्रीवास्तव की भी मौत
वहीं, बांसगांव के कोपवा में देर रात विनोद श्रीवास्तव नाम के मतदान अधिकारी की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। 54 साल के विनोद कुमार श्रीवास्तव गन्ना विभाग में सचिव के पद पर पिपराइच में तैनात थे। बांसगांव के कोपवा गांव के बूथ संख्या 219 पर तैनात पीठासीन अधिकारी विनोद श्रीवास्तव को रात के करीब 12 बजे दिल का दौरा पड़ा था। उनके सहयोगी मतदानकर्मी उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, आज रिजर्व पीठासीन अधिकारी के देखरेख में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है।
MP में भी दो अधिकारियों की भी मौत
उधर, मध्य प्रदेश में भी चुनाव ड्यूटी के दौरान दो सरकारी कर्मचारियों की मौत का मामला सामने आया है। जहां धार लोकसभा सीट के जलवत पोलिंग बूथ में तैनात गरु सिंह चोगड़ की सुबह हार्ट फेल होने से मौत हो गई। वहीं, देवास लोकसभा सीट पर तैनात पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की शनिवार रात कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)