UP Politics: 'मिशन 80' में जुटी बीजेपी, सुनील बंसल लखनऊ में करेंगे बैठक, इस सीटों के लिए बनेगी खास रणनीति
BJP Meeting in Lucknow: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल आज लखनऊ दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वो प्रदेश की हारी हुई सीटों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे.
![UP Politics: 'मिशन 80' में जुटी बीजेपी, सुनील बंसल लखनऊ में करेंगे बैठक, इस सीटों के लिए बनेगी खास रणनीति Lok Sabha Election 2023 BJP national general secretary Sunil Bansal hold meeting today in Lucknow ann UP Politics: 'मिशन 80' में जुटी बीजेपी, सुनील बंसल लखनऊ में करेंगे बैठक, इस सीटों के लिए बनेगी खास रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/18/e8fb80994cb04406e8d5cc42833ba2b61692330511515369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर तैयारिया तेज कर दी हैं. बीजेपी का फोकस उत्तर प्रदेश की हारी हुई 14 सीटों पर है. जिस पर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल लखनऊ में रहेंगे. इस दौरान वो मिशन 80 के फॉर्मूले को साधने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे और आगे रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी की ये बैठक आज शुक्रवार सुबह 11 बजे से लखनऊ में होगी. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, संगठन मंत्री धर्मपाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत यूपी भाजपा के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. ये बैठक बेहद अहम मानी जा रही है. आज होने वाली बैठक में अवध क्षेत्र की हारी हुई सीटों को लेकर चर्चा की जाएगी. इस क्षेत्र में 13 सीटें आती हैं, 2019 में बीजेपी को यहां की तीन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था, इनमें एक सीट सोनिया गांधी की रायबरेली सीट है. इसके अलावा दो अन्य सीटें अंबेडकर नगर और श्रावस्ती आती है.
'मिशन 80' को लेकर रणनीति
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी बेहद मजबूत स्थिति हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस इसी प्रदेश पर है. यहां से सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटें आती है. ऐसे में बीजेपी ने प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2019 लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को प्रदेश में 50 फीसद वोट हासिल हुए थे, बावजूद इसके 16 सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था. इनमें से एक सीट रायबरेली में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 5 सीटों पर सपा और 10 सीटों पर बसपा को फतह हासिल हुई थी. हालांकि बाद में आजमगढ़ और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव में ये दोनों सीटें बीजेपी के पास आ गईं.
हारी हुई सीटों पर फोकस
साल की शुरुआत से ही बीजेपी हारी हुई सीटों को लेकर अपनी रणनीति पर अमल कर रही है. इससे पहले तमाम केंद्रीय मंत्रियों खासतौर पर इन सीटों पर प्रवास के निर्देश दिए गए थे ताकि यहां की नब्ज को पार्टी समझ सके. वहीं इसके बाद प्रदेश भर में बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान चलाया और लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी. माना जा रहा है कि आज की बैठक में भी एक बार फिर आगे की रणनीति और कैसे इन सीटों पर बूथों को मजबूत किया जाए इसे लेकर चर्चा की जाएगी.
चुनावी रणनीति में माहिर हैं सुनील बंसल
बीजेपी महासचिव सुनील बंसल चुनावी रणनीति बनाने में माहिर है.और गृहमंत्री अमित शाह के काफी करीबी माने जाते हैं. यूपी में उन्होंने एक के एक बड़ी जीतें दर्ज कराई है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव के अलावा 2017 व 2022 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी की एतिहासिक जीत के पीछे सुनील बंसल का बड़ा हाथ रहा है. सुनील बंसल यूपी की नब्ज को काफी करीब से समझते हैं इसलिए पार्टी ने इस अहम प्रदेश की जिम्मेदारी उन्हें दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)