Lok Sabha Elections: यूपी में BJP ने बनाई ऐसी रणनीति जिसकी विपक्षियों ने नहीं की होगी कल्पना, हो सकता है बड़ा उलटफेर
Lucknow News: बीजेपी के उत्तर प्रदेश में करीब 27 हज़ार शक्ति केंद्र हैं. पार्टी के जो भी कार्यक्रम या अभियान आते हैं उनको नीचे तक ले जाने में इन शक्ति केंद्रों की अहम भूमिका होती है.
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी (BJP) हमेशा ही चुनाव को लेकर अपने नए-नए प्रयोग की वजह से चर्चा में रहती है और विपक्षियों की मुश्किलें बढ़ाती है. इसी कड़ी में अब बीजेपी ने 2024 के चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने के लिए ऐसी रणनीति बनाई है जिसके बारे में विपक्षियों ने कभी कल्पना भी नही की होगी. वैसे तो सभी राजनीतिक दलों की अपनी आईटी टीम्स होती हैं. अमूमन ये राष्ट्रीय स्तर, प्रदेश स्तर या अधिकतम जिला स्तर तक होती हैं. लेकिन बीजेपी इस समय प्रदेश के अपने सभी शक्ति केंद्रों पर आईटी टीम तैयार कर रही है. यानी करीब 27 हज़ार आईटी टीम तैयार की जा रही हैं.
बीजेपी के प्रदेश में करीब 27 हज़ार शक्ति केंद्र हैं. पार्टी के जो भी कार्यक्रम या अभियान आते हैं उनको नीचे तक ले जाने में इन शक्ति केंद्रों की अहम भूमिका होती है. विभिन्न कार्यक्रमों और अभियान से जुड़े फीडबैक भी शक्ति केन्द्र के माध्यम से पार्टी तक पहुंचते हैं. अब पार्टी इन सभी शक्ति केंद्रों पर आईटी टीम तैयार कर रही है.
बीजेपी करेगी सीधी निगरानी
सूत्रों की माने तो 15 दिन में इस काम को पूरा भी कर लिया जाएगा. पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के जो अभियान और कार्यक्रम होते हैं उसकी फोटो व जानकारी नमो app व अन्य जगह भी सांझा की जाती हैं. जब प्रत्येक शक्ति केन्द्र पर आईटी टीम होगी तो ये काम और बड़े स्तर पर होगा.
दूसरा जो कार्यक्रम या बैठकें होती उनसे जुड़ी जानकारी भी पार्टी नेतृत्व तक आती है. ऐसे में ये काम जब ऑनलाइन तेज होगा तो नीचे काम करने वाले को भी हमेशा लगेगा कि उसकी हर गतिविधि पर निगरानी है. यानी कार्यक्रम कितना बड़ा और कितना सफल रहा. ऐसे में वो और बेहतर काम करेंगे. पार्टी की जो कार्यक्रम या अभियान से जुड़ी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होती वो और छोटे स्तर तक बढ़ेंगी.