Lok Sabha Election 2024: लखीमपुर खीरी लोकसभा से मौजूदा सांसद और इस बार चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी अजय मिश्रा से स्थानीय विधायकों की नाराजगी देखने को मिल रही है. लखीमपुर खीरी लोकसभा से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अजय मिश्र टेनी से उनके स्थानीय विधायक ही दूरी बनाए दिए दिखाई दे रहे हैं. इनमें मुख्यतः तीन विधायक हैं.
निघासन विधानसभा से विधायक शशांक वर्मा, पलिया के हरविंदर कुमार साहनी और गोला विधानसभा के विधायक अमन गिरी इस वक्त अजय मिश्रा से दूरी बनाए हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तीनों विधायक अजय मिश्र टेनी से जुड़ी हुई मीटिंग में नहीं शामिल हो रहे हैं और न ही किसी बड़े नेता की जनसभा में जा रहे हैं.
पिछले दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की बड़ी जनसभाएं हुई थी पर इन तीनों जन सभाओं में यह तीनों विधायक नहीं पहुंचे. जहां आम तौर पर स्थानीय विधायक अपने लोकसभा से प्रत्याशी के समर्थन में हो रही रैलियों में देखे जा रहे हैं. वहीं इन तीन विधायकों की दूरी से राजनीतिक गलियारे में नाराजगी की चर्चा आम हो गई है.
कौन हैं 5 विधायक
लखीमपुर खीरी लोकसभा सीट में कुल 5 विधानसभाए आती हैं. जिसमें पलिया विधानसभा से हरविंदर कुमार साहनी विधायक हैं, निघासन विधानसभा से शशांक वर्मा विधायक हैं , गोला गोकर्ण विधानसभा से अमन गिरी विधायक हैं, श्रीनगर विधानसभा से मंजू त्यागी विधायक हैं और लखीमपुर विधानसभा से योगेश वर्मा विधायक हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह पांचों विधायक बीजेपी के हैं, लेकिन इन पांच में से सिर्फ मंजू त्यागी और योगेश वर्मा ही अजय कुमार मिश्रा के साथ अलग-अलग जगह पर दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन बाकी पलिया, निघासन और गोला गोकर्णनाथ के विधायक आमतौर पर जनसभाओं से और चुनावी रैलियां से दूरी बनाए हुए हैं. अजय मिश्रा टेनी ने इस सीट से 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं. 2019 में तकरीबन 2,20, 000 के मार्जिन से चुनाव जीते थे 2014 के लोकसभा चुनाव में तकरीबन 1,10,000 से चुनाव जीते थे. खीरी संसदीय सीट पर कुल तकरीबन साढ़े 18 लाख मतदाता है जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या करीब पौने 10 लाख है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या करीब पौने 9 लाख है.