Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग शनिवार को होगी. इस चरण के तहत राज्य में 13 सीटों पर वोटिंग होगी. जिन सीटों पर वोटिंग होने वाली है वह सभी सीटें पूर्वांचल की है. इस चरण के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी में भी वोटिंग होगी. इसके अलावा तीन केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी हुई है. 


सातवें और अंतिम चरण के दौरान मोदी कैबिनेट के तीन मंत्रियों की भाग्य का फैसला होगा. चंदौली लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वर्तमान सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय पर चुनाव होगा. इसके अलावा बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी चुनावी मैदान में हैं. वह वर्तमान में मिर्जापुर सीट से सांसद हैं और फिर सीट इसी सीट पर चुनाव लड़ रही हैं.


सीएम योगी के बाद प्रियंका गांधी का नंबर, राहुल गांधी, अखिलेश यादव, मायावती और आकाश आनंद काफी पीछे


इस सीट पर कम रहा था जीत का अंतर
इन दोनों के अलावा बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी चुनावी मैदान में हैं. वह यूपी की महाराजगंज सीट से सांसद हैं और फिर इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर जीत तय है, हालांकि जीत का मार्जिन कितना होगा, इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. 


लेकिन वाराणसी के अलावा तीनों सीट चंदौली, मिर्जापुर और महाराजगंज में लड़ाई जबरदस्य होने की संभावना है. बीते लोकसभा चुनाव की बात करें तो चंदौली सीट पर महेंद्र नाथ पाडेंय केवल 13,959 वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे, यानी विपक्षी से उन्हें जबरदस्त चुनौती मिली थी. इस बार भी चंदौली में बीजेपी उम्मीदवार को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. 


बता दें कि अंतिम चरण के दौरान यूपी की महाराजगंज, गोरखपुर, वाराणसी, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, घोसी, गाजीपुर, बांसगांव, सलेमपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर वोट डाले जाएंगे. अब तक बीते छह चरणों के दौरान राज्य की 67 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.