Lok Sabha Election 2024: देश में अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव का एलान होने की संभावना है. इसको लेकर भारत निर्वाचन आयोग अपनी तैयारियों को परख रहा है. आयोग की टीम हर राज्य में जा रही है और वहां के अधिकारियों के साथ जिलों के अफसरों के साथ भी स्थिति की जानकारी ले रही है. इस बीच अब उत्तर प्रदेश के 50 अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. 


दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी काडर के करीब 50 आईएएस अफसरों को चुनाव के दौरान प्रेक्षक के तौर पर तैनात किए जाने की तैयारी की गई है. इन अधिकारियों को लोकसभा चुनाव से जुड़ी आवश्यक जानकारी देने की तैयारी भी चल रही है. इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग 11 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक बैठक करेगा, जिसमें अधिकारियों को उनके काम की जानकारी दी जाएगी.


भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिल्ली में आयोजित हो रही बैठक में यूपी काडर के 25 अधिकारी शामिल होंगे. इन 25 अधिकारियों को बैठक में शामिल होना होगा. इसके अलावा 25 अन्य अधिकारी इस बैठक में वर्चुअल माध्यम के जरिए हिस्सा लेंगे. आयोग के ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इसके बाद नियुक्ति विभाग के ओर से भी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है.


Delhi Namaz Vidao: 'सरकारें याद रखें..', दिल्ली में नमाजियों को लात मारने पर भड़के भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद


आयोग की चेतावनी
गौतरलब है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से होगा. अगर किसी भी निर्वाचन क्षेत्र में कोई गड़बड़ी या पक्षपातपूर्ण की घटना पाई जाती है तो इसके जिम्मेदार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक होंगे. इन बातों का जिक्र मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बीते शनिवार को विधान भवन के तिलक हाल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया था.


उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर की जा रही तैयारियों से आयोग संतुष्ट हैं. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सबसे पहले अपने तीन दिवसीय दौरे के बारे में जानकारी दी थी.