Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव से आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने की घोषणा भी की. हालांकि, आप पहले ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा है.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा की सरकार जिन एजेंसियों से लोगों को न्याय मिलना चाहिए, उनका इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ कर रही है. एजेंसियों की मदद से झूठे मुकदमे दायर कर चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है. इन्हीं संस्थाओं की मदद से महाराष्ट्र में भाजपा ने अपनी सरकार बनवा ली है और इनकी मदद से वसूली कर रही है.


Lok Sabha Election 2024: INDIA या NDA किसे समर्थन देंगे किसान नेता राकेश टिकैत, किया बड़ा ऐलान


इस लड़ाई में हमारे साथ है AAP- अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. ये लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. हम आप सांसद संजय सिंह और आम आदमी पार्टी के आभारी हैं कि वो इस लड़ाई में हमारे साथ हैं. संजय सिंह को भी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया. उन्हें भी बहुत तकलीफें उठानी पड़ी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से फोन पर बात हुई और उनका हालचाल भी जाना.


आप नेता संजय सिंह ने भरोसा दिलाया कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन को लोकतंत्र बचाने और तानाशाही खत्म करने के लिए अपना पूरा समर्थन और सहयोग देगी. ऐसे में देखा जाए तो संजय सिंह के यूपी आने और अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद समर्थन देने के ऐलान से स्पष्ट हो गया कि वह उन्हें इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान करने यहां आए थे.


बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है. लेकिन अब राज्य में आम आदमी पार्टी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर उत्तर प्रदेश में अपना समर्थन इंडिया गठबंधन को दे दिया है.