Lok Sabha Election 2024 Opinion Poll Live: लोकसभा चुनाव 2024 की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है और अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश के साथ महाराष्ट्र और बिहार में भी राजनीतिक दलों का फोकस बढ़ गया है. जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भर दी ह. वहीं I.N.D.I.A गठबंधन बीजेपी को हराने का दम भर रहा है. 


ऐसे में इस बीच एबीपी न्यूज ने भी सी वोटर्स के साथ मिलकर एक सर्वे किया है जो यह बताएगा कि इन तीनों राज्यों में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. एबीपी सीवोटर्स के इस सर्वे को आप एबीपी न्यूज पर आज यानी 24 दिसंबर को देख सकेंगे. हम आपको बताएंगे कि इन सर्वे को आप कहा, कैसे और कब देख सकते हैं. 24 दिसंबर को एबीपी लाइव पर इन तीन राज्यों के ओपिनियन पोल के लाइव अपडेट के अलावा, एबीपी नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्मों पर भी ओपिनियन पोल से संबंधित जानकारी पर नजर रखी जा सकती है.


यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
एबीपी न्यूज चैनल के साथ ही हमारे न्यूज नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्म पर सर्वे रिपोर्ट देखी जा सकती है. हम आपको नीचे बता रहे हैं कि कहां-कहां आप एबीसी सी वोटर के ओपिनियन पोल को देख सकते हैं.


लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv 


एबीपी लाइव (English): news.abplive.com/


एबीपी न्यूज (हिंदी): www.abplive.com/


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc 


सोशल मीडिया पर भी लाइव अपडेट्स
आप एबीपी न्यूज के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाइव अपडेट्स देख सकते हैं. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के एबीपी न्यूज-सी-वोटर ओपिनियन पोल की लाइव स्ट्रीम नीचे दिए गए सोशल मीडिया लिंक पर देखी जा सकती है.


एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive 


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/ 


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


ये भी पढ़ें: Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के लातूर में कार और ट्रैक्टर की टक्कर में चार और पालघर सड़क हादसे में दो की मौत, जांच जारी