Moradabad News: श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुरादाबाद में एक धार्मिक कार्यक्रम में कहा कि बहुत दिनों के बाद आज मैं सत्संग के मूड में आया हूं यह कहते हुए उन्होंने भजन गाया " दर पर तुम्हारे आये हैं दिल में पुराण लाये हैं सुनते हो तुम सभी की हम भी सुनने आये हैं, तेरा दरस पाने को जी चाहता है, सभी कुछ लुटाने को जी चाहता है.' भक्तजनों ने मंत्रमुग्ध होकर भजन का आनन्द लिया और खूब झूमें.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश के हालात ऐसे हैं कि आज जो देश भक्त होगा वह नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि आज सपा चाहती है कि कांग्रेस खत्म हो जाये और कांग्रेस चाहती है कि सपा समाप्त हो जाये तो ये दोनो मिलकर एक दूसरे को निपटा देंगे. नरेंद्र मोदी जी का रथ आगे बढ़ता चला जायेगा.
चुनाव लड़ने के सवाल पर कही ये बात
चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति छोटी है देश और सनातन बड़ा है आज मैं मोदी जी के साथ हूं और देश मोदी जी के साथ खड़ा है. अब क्या सिर्फ धर्म का काम करेंगे या राजनीति इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कल क्या होगा और आज क्या हो रहा है यह सब भगवान कराता है इसलिए होगा वही जो रामजी चाहेंगे.
स्वामी प्रसाद मौर्य के सपा छोड़ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा के समाप्त होने का समय आ गया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को मजबूत और सशक्त नेता बताते हुए कहा कि अफसोस यह है कि वह राम के नाम से चिढ़ती हैं. उन्हें मेरी सलाह है कि वह राम के नाम से चिढ़ना छोड़ें और एक बार अयोध्या आयें माथा टेकें सनातन की बात करें और एक बार कल्कि धाम आएं. क्योंकि भारत सनातन का देश है और सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं कि जा सकती. राम हमारी आस्था के आधार हैं.
'किसी की दुकान में अब कोई सौदा नहीं बचा'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दादी और पिता के साथ जो नेता रहे हैं आज कांग्रेस में उनके साथ अन्याय हो रहा है. इसलिए राहुल गांधी को अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ न्याय करना चाहिए. कांग्रेस छोड़ कर जा रहे नेताओ पर उन्होंने कहा कि कौन कहाँ जायेगा यह सब तय है और किसे क्या मिलेगा यह भी तय है आप देखते रहिये. उन्होंने कहा कि देश का मंदिर संसद है उसमें अगर सत्संग होगा तो इसमें बुराई क्या है मैं तो चाहता हूं कि सत्य का साथ हो सत्संग हो. राहुल गांधी की यात्रा पर कहा कि किसी की दुकान में अब कोई सौदा नहीं बचा है.