UP Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए 12 महासचिवों और 12 प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की. कांग्रेस की इस नई टीम में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की जगह पर पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त किया गया. प्रियंका गांधी को महासचिव के तौर पर तो बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इसी बीच कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को लेकर दैनिक जागरण को इंटरव्यू देते हुए फिर से अवाज उठाई है.


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस इंटरव्यू में कहा-"पीएम मोदी के सामने एक पापुलर चेहरा चाहिए और मैंने उदयपुर के चिंतन शिविर में भी प्रियंका गांधी को नेतृत्व देने की बात रखी थी. आज भी अपनी बात पर कायम हूं." इसके साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि "प्रियंका गांधी जनता की बात समझती हैं और उनमें नेतृत्व की क्षमता है." 


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इशारो-इशारों में ही संकेत दे दिए हैं कि पीएम मोदी के सामने वाराणसी से प्रियंका गांधी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं. हालांकि अभी लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी पार्टी की तरफ से किसी भी उम्मीदवर के नाम पर मुहर नहीं लगी है. अब देखना ये होगा कि I.N.D.I.A गठबंधन में वाराणसी की सीट पर कौन अपना उम्मीदवार उतारेगा. क्योंकि अभी विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर बात नहीं हुई है.


वहीं आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अविनाश पांडे को उत्तर प्रदेश का नया प्रभारी नियुक्त होने पर कांग्रेस आलाकमान को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अविनाश पांडे जैसे कुशल, अनुभवी और संगठनात्मक राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को उत्तर प्रदेश का प्रभार देकर पिछले 31 साल से मूर्छित पड़ी कांग्रेस में नई जान फूंकने का निर्णय लिया, अविनाश पांडे को बहुत-बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं. इसके लिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी बधाई दी


WFI में संजय की जीत पर वायरल हुए 'दबदबा' पोस्टर से बृजभूषण सिंह ने लिया यूटर्न! बोले- अहंकार की बू...