Lok Sabha Election 2024: यूपी का यह प्रत्यशी 100वां चुनाव लड़ने के लिए दो सीटों से भरेगा पर्चा, लक्ष्य होगा अब पूरा
UP Lok Sabha Election 2024: आगरा के हस्नुराम अंबेडकरी का कहना है कि मेरे कोई मुद्दे नहीं है क्योंकि मुद्दे तो लोकसभा और विधानसभा में मिलते हैं. मुझे 100 चुनाव लड़ने हैं और अब तक 98 लड़ चुका हूं
Agra Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है और प्रत्याशी नामांकन भरा चुनावी रण में उतर रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर अब बड़ी-बड़ी रैलियां होने लगी हैं, जहां बड़े नेता जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में नेताओं और प्रत्याशियों के अलग-अलग रंग नजर आ रहे हैं, ऐसे ही एक प्रत्याशी आगरा में है जो लगातार चुनाव लड़ते आ रहा है. साल 1985 से लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ते आ रहे हैं और अब तक 98 चुनाव लड़ चुके हैं. उनका उनका लक्ष्य है कि पूरे 100 चुनाव लड जाएं.
यह प्रत्याशी ग्राम प्रधान से लेकर सासंद तक का चुनाव लड़ चुका है. पहले मन में ठेस पहुंची थी जिसके बाद ठान लिया कि अब लगातार चुनाव लड़ने हैं और चुनाव लड़ते-लड़ते यह आंकड़ा 98 तक पहुंच गया. अब 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा पूरे 100 तक पहुंच जाएगा जिसके लिए निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन फार्म भी खरीद लिया है और अब आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे.
बता दें कि आगरा के हस्नुराम आंबेडकरी अब तक 98 चुनाव लड़ चुके हैं और अब फतेहपुर सीकरी लोकसभा , आगरा लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़कर पूरे 100 चुनाव लड़कर हारने का अपना एक लक्ष्य बनाना हुआ उसे पूरा करना चाहते हैं. पूर्व में हुई कुछ घटनाओं की वजह से उन्होंने एक लक्ष्य बनाया कि लगातार 100 चुनाव लड़ुंगा और अब तक हस्नुराम आंबेडकरी 98 चुनाव लड़ चुके हैं. आज जिला मुख्यालय से हसनुराम ने नामांकन के लिए फॉर्म लिया और आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे.
100 चुनाव लड़ने का लक्ष्य बनाने वाले हस्नुराम अंबेडकरी का कहना है कि मेरे कोई मुद्दे नहीं है क्योंकि मुद्दे तो लोकसभा और विधानसभा में मिलते हैं. मुझे 100 चुनाव लड़ने हैं और अब तक 98 लड़ चुका हूं, आज मैं फतेहपुर सीकरी लोकसभा और आगरा लोकसभा सीट के लिए नामांकन फार्म लिया है और कल मैं नामांकन करूंगा जिससे कि मेरे 100 चुनाव पूरे हो जाएंगे. पूर्व में बामसेफ में था और मैं बसपा के लोगों से टिकट मांगा था पर बसपा के लोगों ने मुझसे यह कह कर टिकट नहीं दिया कि तुम्हें तुम्हारी पत्नी तक नहीं जानती तुम्हें वोट कौन देगा. उसके बाद से मैं लगातार चुनाव लड़ रहा हूं, ग्राम प्रधान के चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक के सारे चुनाव लड़े हैं और अब 2024 में मेरे 100 चुनाव पूरे हो जाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: ब्रजेश पाठक ने बंद कमरे में की संगीत सोम से बात, क्या है इस मुलाकात का राज?