Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आक्रामक अंदाज और शानदार भाषणों के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो तमाम जिलों में जाकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में सीएम योगी फतेहपुर सीकरी सीट पर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला, सीएम योगी ने कहा कि अगर सपा, बसपा और कांग्रेस वाले राम मंदिर नहीं बना पाते.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अपराधियों को एक बार फिर से चेताया और कहा कि या तो अपराध करना बंद करो..अगर अपराध करोगे तो उसकी कीमत चुकाने को भी तैयार रहें. तो कई अपराधी तो अपनी जमानत तुड़वा कर जेल चले गए और अब तो अपराधी कह रहे हैं कि हमें जेल भी मत भेजो.
विपक्षी दलों पर किया हमला
सीएम योगी ने कहा आप देख रहे होंगे अपने गले में तख्ती लटकाकर घूम रहे हैं कि भइया जिंदगी भर ठेला लगाकर पेट भर लूंगा लेकिन, अब कुछ ग़लत काम नहीं करूंगा. एक बार जान बख्श दो बस.. ये क़ानून का भय अगर अपराधियों और माफियाओं पर न हो तो गरीबों और सामान्य नागरिकों और व्यापारियों का ये अपराधी जीना हराम कर देंगे.
सीएम योगी ने कहा यूपी जैसे राज्य में जहां सपा कांग्रेस की सरकार में हर रोज दंगा होता था उस प्रदेश में अब दंगा, कर्फ्यू नहीं चलेगा. वो प्रदेश अब पत्थर बर्दाश्त नहीं करेगा बल्कि परंपरागत उत्सवों से जुड़ेगा. इसलिए आज हम आपके पास आए हैं.
योगी आदित्यनाथ ने कहा, एक तरफ जातिवाद वाले लोग है. पहले कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दिया जाता था. तुष्टीकरण के कारण कांवड़ यात्रा नहीं निकल पाती थी. सपा, बसपा, कांग्रेस वाले राम मंदिर नहीं बना पाते. देश अब मोदी की की गारंटी पर विश्वास करता है. मोदी की गारंटी यहीं है जहां पर 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिलती है, आवास मिलता है.
सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी सभाओं में यूपी की कानून व्यवस्था और राम मंदिर के मुद्दे को हवा दे रहे हैं. इससे पहले मंगलवार को जब वो बदायूं में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे उन्होंने वहां भी कांवड़ यात्रा और सपा कार्य में कर्फ्यू को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इनके समय में जगह-जगह बम धमाके होते थे लेकिन आज यूपी में बमबाजी नहीं हर-हर बम बम हो रहा है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के निमंत्रण पर अखिलेश यादव ने दिखाई बेरुखी! बनाई दूरी