Lok Sabha Election 2024: NDA, INDIA और BSP से अलग यूपी में नया गठबंधन! साथ आएंगे ये दल
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में पहले चरम के नामांकन का बुधवार को अंतिम दिन है. इससे पहले राज्य में नया गठबंधन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. अब कई दल एक साथ आने वाले हैं.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में एनडीए और इंडिया गठबंधन से अलग एक नया गठबंधन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. अब राज्य में कई दल एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं. इस गठबंधन के लिए तमाम दलों के बीच बातचीत कर रहे हैं. इस गठबंधन के तहत तीन दल एक साथ आने की तैयारी कर रहे हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में अभी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए, सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन और बीएसपी के बीच मुख्य मुकाबला है. लेकिन राज्य में अब एक नया गठबंधन बनाने की कवायद तेज हो गई है. गठबंधन की अगुवाई स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं. इस गठबंधन में ओवैसी की पार्टी मुख्य घटक दल बनाई जा सकती है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के अगुवाई में बन रहे इस गठबंधन पर इसी हफ्ते फैसला हो सकता है. इसी हफ्ते स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में गठबंधन का एलान होने की संभावना है. इस गठबंधन में AIMIM, पीस पार्टी और आजाद समाज पार्टी शामिल होगी. जबकि सपा और कांग्रेस के नाराज चल रहे दलों को इस गठबंधन में साथ लाने की कोशिश हो सकती है.
जल्द हो सकता है एलान
गौरतलब है कि बीएसपी ने पहले राज्य में किसी दल के साथ गठबंधन नहीं करने का एलान किया था. लेकिन सूत्रों की मानें अब बीएसपी और अपना दल कमेरावादी गठबंधन के बीच बातचीत हो रही है. दोनों दलों के गठबंधन का एलान जल्द हो सकता है. सूत्रों के अनुसार इस गठबंधन के तहत फूलपुर लोकसभा सीट से सपा विधायक पल्लवी पटेल चुनाव लड़ेंगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की आठ सीटों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में पहले चरण के तहत चुनाव हो रहा है. पहले चरण के नामांकन का बुधवार को अंतिम दिन है. नामांकन के अंतिम दिन कई बड़े नेता अपना पर्चा दाखिल करेंगे. इस चरण के तहत 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.