UP Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यह आरोप सिरे से खारिज कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं. एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में ओवैसी ने कहा कि यह आरोप तो मेरे साथ आखिरी सांस तक रहेगा. 


यह पूछे जाने पर कि ओवैसी और उनकी पार्टी पर आरोप लगता है कि वह बीजेपी की बी टीम की तरह काम करते हैं, इस पर AIMIM नेता ने बिना नाम लिए अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. 


Exclusive: मुसलमानों ने झोली भर के वोट दिया, अखिलेश ने इस्तेमाल किया... ओवैसी का गंभीर आरोप


उन्होंने कहा कि बहन पल्लवी पटले के साथ गठबंधन किया है और खुद जाकर उस अलायंस के लिए मेहनत करेंगे. प्रचार करेंगे. यह पूछे जाने पर कि आपने अखिलेश के PDA के मुकाबले PDM बनाया है और फिर यही आरोप लगेंगे कि आप बीजेपी की मदद कर रहे हैं, ओवैसी ने कहा कि - अखिलेश यादव साल 2014 में सीएम थे, तब आम चुनाव हार गए. फिर साल 2017 का विधानसभा चुनाव, 2019 का आम चुनाव और 2022 का विधानसभा चुनाव हार गए. 



ओवैसी ने कहा कि चार-चार मर्तबा चुनाव हार गए. उनके पास कोई रणनीति नहीं है. चार चुनाव हार चुके हैं, बीजेपी जीत रही है तो फिर जिम्मेदार कौन है? जिम्मेदार आपकी नीतियां हैं. आपके पास क्षमता नहीं है. मुसलमान आपको वोट कर रहा है लेकिन आप बीजेपी को शिकस्त नहीं दे पा रहे हैं. 


बिना नाम लिए ओवैसी ने लगाए आरोप
सांसद ने कहा कि सिर्फ यही बोलना कि वो मसीहा हैं, भाई कहां मसीहा हैं... आप तो ढंग से सियासत नहीं कर रहे हैं. सिर्फ अपनी फैमिली को बचाने की कोशिश में हैं. ये कहना कि मुझ पर इल्जाम लगेंगे तो मैें जब तक जिंदा रहूंगा तब तक ये झूठे आरोप लगते रहेंगे. 


बिना अखिलेश और सपा का नाम लिए ओवैसी ने कहा कि सच्चाई तो पुकार-पुकार कर कह रही है  बीजेपी जीत रही तो यह उनकी वजह से जीत रही है. जिस समाज ने तुमको क्या-क्या नहीं दिया, आपने उसका सिर्फ इस्तेमाल किया.