Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बने 'इंडिया' गठबंधन में अब सीटों को लेकर मंथन शुरू हो गया है. यहां पर भी कांग्रेस (Congress) और सपा (Samajwadi Party) के बीच सीटों के तालमेल को बात फंसी हुई है. ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) ने इशारों-इशारों में ही 'इंडिया' गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी को साफ संदेश दिया है कि कांग्रेस किसी दबाव में आकर फैसला नहीं करेगी. अजय राय ने साफ कहा कि उनकी पार्टी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर तैयारी कर रही है, बाकी कांग्रेस नेतृत्व जो तय करेगा, उस पर काम किया जाएगा. 


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को कानपुर पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के 20 सीटें देने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी इसे लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. हमारी पार्टी यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. कांग्रेस शर्त पर नहीं, संकल्प पर चुनाव लड़ेगी. बाकी हाई कमान का जो भी फैसला होगा वो हमें मान्य होगा.


अजय राय के बयान से बढ़ा मतभेद


सपा लेकर अजय राय का ये बयान ऐसे समय में आया है, जब दोनों दलों के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर मतभेद देखने को मिल रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तो ये तक कह चुके हैं कि कांग्रेस को ये तय करना होगा कि ये गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए है. अगर अभी गठबंधन नहीं तो फिर सपा यूपी विधानसभा में भी गठबंधन नहीं करेगी.


कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी विदाई तय है, उनके विकास के नाटक का पर्दा गिर चुका है. इस बार का लोकसभा चुनाव निर्णायक चुनाव होगा. कांग्रेस पार्टी भी अपने संगठन को मजबूक करने पर काम कर रही है. हमारा संगठन दुरुस्त होगा. 


कांग्रेस नेता अजय राय से जब सीएम योगी के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के साफ हो जाने का दावा किया है. तो उन्होंने कहा कि वो किसी मुगालते में हैं, कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है, इसका पता आने वाले लोकसभा चुनाव में चल जाएगा. 


UP Politics: कांग्रेस से गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात, बढ़ सकती है INDIA की टेंशन