UP News: वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. 16 फरवरी को चंदौली के बाद वह वाराणसी पहुंचेंगे, जहां काशी विश्वनाथ मंदिर में भी राहुल गांधी दर्शन पूजन करेंगे. यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा देश को तानाशाही, बेरोजगारी, महंगाई व  जनता के खिलाफ हर नीतियों से मुक्ति दिलाने के लिए शुरू की गई है. इस भारत जोड़ो न्याय यात्रा का काशी में भी जोरदार स्वागत किया जाएगा.


प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण पत्र सपा प्रमुख द्वारा स्वीकार कर लिया गया है. वह उत्तर प्रदेश में कहीं से भी इस यात्रा में जुड़ सकते हैं. इसके अलावा सीट की खींचातानी को लेकर कहा कि हम सभी दलों को एक साथ लेकर चलने में भरोसा करते हैं. RLD-SP और अन्य दलों के साथ हम लोकसभा चुनाव में एनडीए का मजबूती से मुकाबला करेंगे. बैठक में हम आने वाले समय में जल्द निर्णय लेंगे की कौन उत्तर प्रदेश में कहां से लड़ रहा है.


Haldwani Violence: हल्द्वानी में कर्फ्यू, दंगाइयों को गोली मारने का आदेश, स्कूल बंद, हाईकोर्ट में 14 फरवरी को सुनवाई


प्रियंका गांधी लड़ सकती है चुनाव
प्रियंका गांधी और गांधी परिवार के अन्य सदस्यों के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश उनका पारंपरिक सीट रहा है. प्रियंका गांधी यूपी में कहीं से भी चुनाव लड़ सकती हैं. हम इसकी पूरी तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व की बैठक में किया जाएगा. अजय राय ने अपने वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका देगी तो वह जरूर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे.


सीएम योगी पर पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के काशी मथुरा वाले बयान को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश का सभी 80 जिला उनका है. उन्हें यहां की बेरोजगारी दूर करनी चाहिए मूलभूत समस्याओं को दूर करना चाहिए. लेकिन वह बयानवीर हैं. उन्हें इन कामों से कोई मतलब नहीं है केवल वह ऐसे बयान देना जानते हैं.