UP Lok Sabha Election 2024: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट सुर्खियों में बनी हुई है. इस सीट से समाजवादी पार्टी ने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी को प्रत्याशी बनाया है. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन हैं. लेकिन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गाजीपुर में सपा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने से इनकार कर दिया है. 


अमर उजाला अखबार को दिए खास इंटरव्यू में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्तार अंसारी से लेकर वरुण गांधी और तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. अजय राय से जब ये पूछा गया कि क्या वो गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. 


अफजाल के समर्थन में प्रचार करेंगे अजय राय?
अजय राय ने कहा कि "मैं अफजाल अंसारी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा. कांग्रेस-सपा का गठबंधन जरूर है. लेकिन, हमारे हिस्से में जो सीटें आईं हैं, हम और हमारे नेता वहीं प्रचार करेंगे. जबकि सपा के हिस्से में जो सीटें आई हैं, वहां सपा के नेता प्रचार करेंगे."


दरअसल मुख्तार अंसारी को अजय राय के भाई अवधेश राय की हत्या में दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. तीन अगस्त 1991 को जब अजय राय अपने भाई अवधेश राय के साथ घर के बाहर खड़े थे तभी उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में अजय राय चश्मदीद गवाह थे और उन्होंने कोर्ट में मुख्तार के खिलाफ गवाही भी दी थी. 


हालांकि मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अजय राय का बयान भी सामने आया था. उन्होंने कहा कि हमें कोर्ट से जो उम्मीद थी वो न्याय मिला. हिन्दू संस्कृति है कि जब कोई दुनिया से चला जाता है तो उसके बारे में टिप्पणी करना उचित नहीं होता, इसके साथ ही उन्होंने मौत पर उठ रहे सवालों पर जांच की मांग भी की और कहा पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए.


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, पूरे परिवार से की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर