Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. सपा ने अकबरपुर लोकसभा सीट से राजाराम पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. शिक्षा की बात करें तो सपा प्रत्याशी डीएवी कॉलेज कानपुर से एलएलबी किए हुए हैं. उनका जन्म 20 नवंबर 1960 को कानपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम रामनाथ पाल और माता का नाम रुक्मणि देवी था. 


राजाराम पाल के राजनैतिक सफर की बात करें तो 1996 में बीएसपी ज्वाइन कर घाटमपुर विधानसभा से बीएसपी की टिकट पर चुनाव लड़ें और जीत दर्ज की. 1996 में पहले बार विधायक बने राजाराम ने 2004 में बिल्डौर लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने इस चुनाव में भी जीत दर्ज की थी. हालांकि इसके बाद बीएसपी से नाराजगी बढ़ी और उन्होंने 2007 में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया.


SP Candidate List: 'नरेंद्र मोदी को PM बनाना चाहते हैं अखिलेश यादव इसलिए...', सपा की लिस्ट पर ओपी राजभर का बड़ा दावा


दो बार बदला पाला
इसके बाद 2009 में कांग्रेस के टिकट पर अकबरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. लेकिन 2014 की मोदी लहर में इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तब उन्हें अकबरपुर लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था और तीसरे स्थान पर रहे थे. इस सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर सपा के अनिल शक्ल वारसी रहे थे. इसके बाद फिर 2019 में राजाराम पाल कांग्रेस के टिकट पर यहीं से चुनाव लड़े थे.


हालांकि 2019 में उन्हें फिर से हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में भी तीसरे नंबर पर रहे और बीजेपी से देवेंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. लेकिन 2021 में राजाराम पाल ने पाला बदला और सपा ज्वाइन की. इस अब सपा ने राजाराम पाल पर फिर से अकबरपुर में दांव लगाया है. राजनीति के जानकारों की माने तो राजाराम की ओबीसी वोटरों में खासी अच्छी पकड़ रही है. इस तबके पर पीडीए फॉर्मूले के तहत पार्टी की नजर होगी.