यूपी की 'इत्रनगरी' की सियासत को लेकर भिडे़ अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक, जानें पूरा मामला
UP Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में सपा के समय हुए कामों को प्रतिशोध की भावना से रोक दिया, जिसका नुकसान कन्नौज के इत्र उद्योग और यहां के लोगों को हुआ.
![यूपी की 'इत्रनगरी' की सियासत को लेकर भिडे़ अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक, जानें पूरा मामला Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav and BJP MP Subrata Pathak Clash on itra nagari Kannauj Grasse agreement यूपी की 'इत्रनगरी' की सियासत को लेकर भिडे़ अखिलेश यादव और सुब्रत पाठक, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/26/a64948602e4ca067e5f6d38ac40fa3df1714132473654487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kannauj Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के कन्नौज को इत्रनगरी के नाम से जाना जाता है और इस सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी चुनाव ताल ठोक रहे हैं. वहीं बीजेपी ने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को फिर से टिकट दिया है. वहीं 'इत्रनगरी' की सियासत को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक सोशल मीडिया पर आमने सामने आ गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव क एक बयान पर तंज कसा है.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा नेता अखिलेश यादव ने कन्नौज और Grasse के समझौते को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अखिलेश के इस पोस्ट पर बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने तंज कसते हुए कहा कि इत्र वाले मित्रों को लेकर पर्यटन के लिए फ्रांस गए थे.
जानें क्या बोले अखिलेश यादव
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "कन्नौज के ‘इत्र के मित्र’ के रूप में समाजवादी पार्टी ने अपने शासनकाल में फ्रांस के विश्व प्रसिद्ध परफ्यूम की राजधानी माने जानेवाले शहर Grasse के साथ मिलकर Kannauj-Grasse समझौता किया था, जिससे कि वैश्विक विशेषज्ञों के साथ मिलकर कन्नौज के इत्र को विश्वस्तर तक पहुँचाया जा सके. इसके तहत एक इंटरनेशनल परफ्यूम म्यूजियम के साथ ही कन्नौज इंजीनियरिंग कॉलेज में परफ्यूमरी के एक कोर्स की भी योजना शामिल रही. भाजपा ने अपने शासनकाल में सपा के समय हुए कामों को प्रतिशोध की भावना से रोक दिया, जिसका नुकसान कन्नौज के इत्र उद्योग और यहां के लोगों को हुआ. इस तरह भाजपा ने हमेशा कन्नौज के विकास के खिलाफ काम किया है. किसी भी स्थानीय उद्योग का नये समय की माँग के अनुरूप रूपांतरण और आधुनिकीकरण ही उसे बचा और बढ़ा सकता है. सपा जैसी प्रगतिशील सोच और काम करने की इच्छा शक्ति ही विकास के नये प्रतिमान बनाएगी. सपा का काम, उद्योगों के नाम!"
सुब्रत पाठक ने कसा तंज
वहीं अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने एक्स पर लिखा-"पत्नी सहित अपने इत्र वाले मित्रों को लेकर पर्यटन के लिए फ्रांस गये थे यदि कन्नौज Grasse समझौता के लिए गये होते तो सुगंध को लेकर काम कर रही प्रदेश की संस्थाओं में सीमैप और कन्नौज की FFDC के किसी विशेषज्ञ वैज्ञानिक को भी ले गये होते, 5 साल पिता और 5 साल खुद के मुख्यमंत्री रहते हुए कन्नौज के इत्र के लिए काम सिर्फ ट्विटर पर किया है, रही बात परफ्यूमरी कोर्स की तो उसको लेकर क्या योजना बनाई थी स्पष्ट करें, वैसे ये काम हम लोग FFDC में कर रहे हैं जहां केंद्र सरकार की ओर से भव्य ट्रेनिंग सेंटर अपने कार्यकाल में बनवाया है."
फोन पर दिया तीन तलाक फिर रिश्तेदार से करवाया हलाला, महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)