Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'सरेआम लोकतंत्र की हत्या'
Akhilesh Yadav on Meera Yadav Nomination Canceled: पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने के चलते निरस्त कर दिया है.
![Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'सरेआम लोकतंत्र की हत्या' Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav Angry on Khajuraho Samajwadi Party Candidate Meera Yadav Nomination Canceled Lok Sabha Election 2024: सपा प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- 'सरेआम लोकतंत्र की हत्या'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/05/1b3b2e34a2d00f2b26a111b005e265be1712320398882487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meera Yadav Nomination Canceled: मध्य प्रदेश की खजुराहो (Khajuraho) लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव (Meera Yadav)का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन निरस्त होने पर कहा कि जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे.
सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है. कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों. ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा. जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे. भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी. इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है."
खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है। कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों। ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा। जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 5, 2024
बता दें कि पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मध्य प्रदेश की खुजराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते निरस्त कर दिया है.
वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"नामांकन निरस्त नहीं हुआ!
नामांकन को निरस्त किया गया है! खजुराहो लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या है! इसके लिए भी सिर्फ बीजेपी ही जिम्मेदार और पूरी तरह से जवाबदेह है! आश्चर्य का विषय है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर जांच अधिकारी ने फॉर्म कैसे ले लिया? जो बीजेपी कैमरे के सामने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत को हार बता सकती है, उसके लिए नामांकन फॉर्म में "खेल" करना, बाएं हाथ का खेल है!"
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)