UP Politics: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ये जो लिस्ट आप देख रहे हैं, वो सबके सब हारेंगे. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को टिकट देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि जब आरोपियों को टिकट दिए जा रहे हों तब यह बात मानना बेमानी है कि सरकार किसानों को लेकर गंभीर हैं.


इसके अलावा अखिलेश ने बाराबंकी से भारतीय जनता पार्टी के सांसद के कथित वीडियो पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि - मैंने देखा नहीं, मुझे जानकारी नहीं है. इससे पहले पूर्व विधायक रुश्दी मियाँ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए. वहीं पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया समेत अन्य लोग सपा में आए.


स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इंडिया अलायंस के समर्थन पर बोले अखिलेश
सीबीआई जांच पर अखिलेश यादव ने कहा कि सीबीआई बड़ी एजेंसी है, अगर वह सवाल पूछेगी तो जवाब देंगे. थाने पर भाजपा का कब्जा है तो सीबीआई तो बड़ी एजेंसी है.  उन्होंने सरकार से मांग की है कि ओलावृष्टि और बारिश से बदहाल हुए किसानों की मदद की जानी चाहिये.


सपा नेता ने दावा किया कि  जिन उद्योगपतियों का का कर्ज माफ़ हुआ है.कहीं उन्होंने ही तो भाजपा का इलेक्ट्रोरल बॉण्ड तो नहीं ख़रीदा है?


इसके अलावा अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इंडिया अलायंस के समर्थन के सवाल पर कहा कि मौसम बदल गया है. वहीं एमपी के सीएम मोहन यादव और कैबिनेट के अयोध्या दौरे पर उन्होंने 'प्यारे मोहन' कह कर सवाल टाल दिया.


परिवारवाद के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि -  भाजपा संकल्प ले कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और न ही किसी परिवार वाले से वोट मांगेंगे.


यूपी में मंत्री और विधायकों ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी प्रोफाइल, लिखा- 'मोदी का परिवार'