Lok Sabha Election 2024: इस बार परिवार से दूर नजर आए अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल भी लिस्ट से गायब, इनका भी नाम नहीं
UP Politics: समाजवादी पार्टी की दूसरी लिस्ट में अखिलेश यादव के परिवार से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है. इस लिस्ट में सपा ने अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
![Lok Sabha Election 2024: इस बार परिवार से दूर नजर आए अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल भी लिस्ट से गायब, इनका भी नाम नहीं Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav away from family uncle Shivpal and Wife Dimple Yadav Lok Sabha Election 2024: इस बार परिवार से दूर नजर आए अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल भी लिस्ट से गायब, इनका भी नाम नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/19/3e35a3645bae82eb353afad3153b18061708338460643899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabhha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 11 उम्मीदवारों का नाम है जबकि पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का नाम था. लेकिन सबसे बड़ी है कि इस बार के लिस्ट में अखिलेस यादव परिवार के लोगों से दूर नजर आ रहे हैं. इस बार लिस्ट में फिर से चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं है.
दरअसल, पहली लिस्ट में अखिलेश यादव ने 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था. इस लिस्ट में परिवार से तीन लोगों को टिकट दिया गया था. तब अखिलेश यादव ने रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव के अलावा धर्मेंद्र यादव और अपनी पत्नी डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन इस बार की लिस्ट में परिवार से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है.
पहली लिस्ट में चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं होने के बाद संभावना जताई जा रही थी कि दूसरी लिस्ट में उनका नाम होगा. लेकिन अब दूसरी लिस्ट में अखिलेश यादव के परिवार से किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं है. यानी चाचा शिवपाल यादव की उम्मीदवार का अभी तक पार्टी ने कोई एलान नहीं किया है.
पहली सूची में था इनका नाम
अब तक समाजवादी पार्टी ने कुल अपने 27 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. सपा पहली सूची में संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि अभी राज्य में इंडिया गठंबधन की तस्वीर साफ नहीं हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)