UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है. इसमें सपा ने आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है. धर्मेंद्र यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई हैं. वह पिछली बार आजमगढ़ उपचुनाव में हार गए थे. अब फिर से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनकी प्रतिक्रिया आई है.
धसपा ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की. इसमें धर्मेंद्र यादव समेत छह लोगों को प्रत्याशी बनाया गया है. धर्मेंद्र यादव ने कहा, 'आज समाजवादी पार्टी द्वारा मुझे एक बार पुनः आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव का बहुत-बहुत आभार व धन्यवाद.'
मुलायम सिंह यादव को किया याद
उन्होंने कहा, 'एक तरफ आजमगढ़ जहां श्रद्धेय नेता जी की धड़कन रही है, जहां से स्वयं श्रद्धेय नेताजी को आजमगढ़ की सरजमीं ने अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया वहीं, दूसरी तरह आजमगढ़ की महान देवतुल्य जनता ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्व• चंद्रजीत यादव, स्व•रामनरेश यादव सहित कई समाजवादी पुरोधाओं को अपना आशीर्वाद दिया है.'
अखिलेश यादव के भाई ने कहा, 'मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आजमगढ़ की जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी और हम सब मिलकर श्रद्धेय नेताजी जी के सपनों ,विचारों को आगे बढ़ाते हुए आदरणीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में देश को नए मुकाम पर ले जाने का काम करेंगे . आजमगढ़ की ऐतिहासिक सरजमीं एवं देवतुल्य जनता के आशीर्वाद का आकांक्षी.'
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर से डॉ. महेन्द्र नागर, मिश्रिख से मनोज कुमार राजवंशी, सुल्तानपुर से भीम निषाद, इटावा से जितेंद्र दोहरे, जालौन से नारायण दास अहिरवार और आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा गया है. इससे पहले 15 मार्च को भी सपा ने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी.