Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव देख एक्टिव हुए अक्षय यादव, फिरोजाबाद में 17 लोगों की बनाई नई टीम, जानिए प्लान
Lok Sabha Election: अभी तक पूर्व सांसद फिरोजाबाद से दूरी बनाए हुए थे. पुराने नेताओं का भी अक्षय यादव से संपर्क नहीं हो पा रहा था. अब एक्टिव हुए अक्षय यादव को असंतुष्ट नेताओं की याद आई है.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव देख एक्टिव हुए अक्षय यादव, फिरोजाबाद में 17 लोगों की बनाई नई टीम, जानिए प्लान Lok Sabha Election 2024 Akhilesh Yadav gave responsibility to Akshay Yadav made team of 17 old workers in Firozabad Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव देख एक्टिव हुए अक्षय यादव, फिरोजाबाद में 17 लोगों की बनाई नई टीम, जानिए प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/13/218b59e5d635ccdd0b1d9d4716c43e7e1689254726566125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी जुट गई है. पार्टी से छिटके या असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी दूर कर साधा जा रहा है. बूथ कमेटी का गठन करने के साथ पार्टी से मतदाताओं को भी जोड़ने पर मंथन चल रहा है. दिल्ली से दिशा निर्देश देने वाले सपा नेता रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) के बेटे और पूर्व सांसद अक्षय यादव (Akshay Yadav) एक्टिव मोड में हैं. उनका फोकस फिरोजाबाद सीट पर है. अभी तक पूर्व सांसद फिरोजाबाद से दूरी बनाए हुए थे. पुराने नेताओं का भी अक्षय यादव से संपर्क नहीं हो पा रहा था.
लोकसभा चुनाव देख एक्टिव हुए पूर्व सांसद अक्षय यादव
अब एक्टिव हुए अक्षय यादव ने असंतुष्ट नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर संतुष्ट करने की कोशिश की है. उन्होंने वर्तमान पदाधिकारियों को दरकिनार कर पुराने नेताओं पर भरोसा जताया है. पूर्व सांसद ने फिरोजाबाद विधानसभा के लिए 17 पुराने कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की है. आर्दश यादव धन्नू, हेत सिंह शंखवार, नीरज यादव, खालिद नसीर, हिकमत उल्ला खां, सिंहराज यादव, अजय राठौर, बीरी सिंह प्रधान, हसनैन प्रधान, सैर्फुरहमान उर्फ छुट्टन भाई, अनार सिंह दिवाकर, रघुवीर सिंह सविता, धर्मदास शंखवार, योगेश गर्ग, रमेश चंद्र चंचल, सुधीर यादव एडवोकेट, राजकुमार राठौर को टीम में रखकर जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा गया है.
वर्तमान पदाधिकारियों को दरकिनार कर बनाई नई टीम
मुस्लिम मतदाताओं को साधने की जिम्मेदारी पूर्व महानगर अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां, खालिद नसीर और छुट्टन भाई को दी गई है. पूर्व सांसद की टीम में शामिल 17 लोग संगठन को मजबूत करने, सेक्टर और बूथ प्रभारियों के कामकाज की निगरानी और मदद करेंगे. सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने बताया कि फिरोजाबाद में सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. संगठन को मजबूत करने के लिए पुराने लोगों को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)