SP Lok Sabha Election Second Candidate List: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कई बड़े चेहरों को जगह दी गई है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गाजीपुर सीट से बीएसपी के सांसद को उम्मीदवार बनाया है. माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बड़े भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) लोकसभा का चुनाव गाजीपुर में सपा के टिकट पर लड़ेंगे. 


सपा के टिकट पर गाजीपुर से अफजाल अंसारी को मौका


दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन तब उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा का चुनाव लड़ा. बीजेपी के उम्मीदवार मनोज सिन्हा मैदान में थे. अफजाल अंसारी मनोज सिन्हा को मात देकर गाजीपुर से सांसद चुने गए. बाद में अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में सजा हुई. सांसदी खत्म होने के बाद उन्होंने अदालत का रुख किया. अदालत से अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिली. सांसदी बहाल करते हुए अदालत ने अफजाल अंसारी की सजा पर रोक लगा दी. 


दूसरी लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नामों का किया एलान


सपा की पहली लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी. पहली लिस्ट में जातीय समीकरण का विशेष ख्याल रखा गया था. सूची के मुताबिक 16 उम्मीदवारों में से 11 पिछड़ा वर्ग, एक मुस्लिम, एक दलित, एक ठाकुर, एक टंडन और एक खत्री को मौका दिया गया है. सपा की लिस्ट में पिछड़ा वर्ग को भी साधने की कोशिश की गई है. 11 ओबीसी उम्मीदवारों में से चार कुर्मी, तीन यादव, दो शाक्य, एक निषाद और एक पाल समुदाय से मैदान में उतारे गए हैं. अब एक बार फिर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई है. दूसरी सूची में 11 उम्मीदवारों को लोकसभा सीटों पर उतारने का एलान किया गया है. 


UP Lok Sabha Chunav 2024: जयंत चौधरी के एलान से पहले अखिलेश यादव ने दिखाया बाहर का रास्ता! गठबंधन पर बड़ा संदेश