UP Politics: बांदा सीट पर अखिलेश यादव ने इस उम्मीदवार जताया भरोसा, बीजेपी सरकार में रह चुके हैं मंत्री
SP Candidate List: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली सूची में बांदा सीट से भी सपा उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. सपा प्रत्याशी का बीजेपी से भी कनेक्शन रहा है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. जहां सभी दलों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन चल रहा है, वहीं सपा ने इसकी पहल करते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में सपा ने बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से शिव शंकर सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिसके बाद उन्होंने चुनाव की तैयारी तेज़ कर दी है.
शिव शंकर पटेल जनपद के बबेरू कस्बे के रहने वाले और बबेरू विधानसभा से 2002 में चुनाव जीतकर कल्याण सिंह की सरकार में राज्य मंत्री बने थे. टिकट की घोषणा होने के बाद सपा कार्यकर्ताओं का उनके घर पर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. दोनों जनपदों से बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उनके घर पहुँचे और बधाई दी. सपा नेता ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया.
सपा कार्यकर्ताओं ने तेज़ की तैयारी
सपा से टिकट मिलने के बाद शिव शंकर ने कहा कि उन्हें पहले से उम्मीद थी कि सपा मुखिया अखिलेश यादव उन्हें इस बार मैदान में उतारेंगे. टिकट की घोषणा होने के बाद कार्यकर्ताओं और जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और हमें पूरी उम्मीद है 2024 लोकसभा चुनाव में सपा 50 से 55 सीट जीतकर इंडिया की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. शिव शंकर पटेल ने ईवीएम पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जनता चाहती है कि इस बार का चुनाव ईवीएम की जगह बैलेट से होना चाहिए.
राम मंदिर को लेकर कही ये बात
शिव शंकर सिंह पटेल ने इस दौरान राम मंदिर को लेकर भी बयान दिया और कहा कि इससे आगामी चुनाव में बीजेपी को कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं सभी शंकराचार्यों व धर्म गुरुओं ने इसका विरोध किया है. उन्होंने कहा पीडीए, जातीय जनगणना, महँगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे जनता के बीच मे जाएंगे और जनता का आशीर्वाद उन्हें ही मिलेगा.
सपा को तगड़ा झटका! अखिलेश यादव के करीबी ने छोड़ी पार्टी, इस वजह से थे नाराज