Lok Sabha Election 2024: पल्लवी पटेल अब क्या करेंगी? अखिलेश यादव के फैसले से उल्टा पड़ गया दांव!
UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव के एक फैसले से अपना दल कमेरावादी का दांव उल्टा पड़ता दिख रहा है.
Samajwadi Party Candidate List: उत्तर प्रदेश की सियासत में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. बुधवार दोपहर ही अपना दल कमेरावादी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐलान कर दिया था कि सपा और कांग्रेस वाले इंडिया अलायंस के साथ वह यूपी की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. विज्ञप्ति के जरिए दावा यह भी किया गया कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल की अगुवाई में कार्यकारिणी की बैठक में मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर सीट पर इलेक्शन लड़ने का फैसला किया गया है.
अपना दल कमेरावादी की ओर से विज्ञप्ति आने के कुछ घंटे बाद ही समाजवादी पार्टी ने अपना दल कमेरावादी और उसके नेताओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मामले से वाकिफ़ लोगों का दावा है कि अपना दल कमेरावादी और पल्लवी पटेल का दांव उल्टा पड़ गया है. सपा ने बुधवार को जारी की गई सूची में मिर्जापुर से उम्मीदवार उतार दिया है. सपा ने राजेश एस. बिंद को उम्मीदवार घोषित किया है.
अपना दल कमेरावादी द्वारा सीटों पर लड़ने के ऐलान के संदर्भ में सियासी गलियारों में दावा था कि पार्टी सपा और कांग्रेस अलायंस पर प्रेशर बनाना चाहती थी ताकि उसकी सीटों पर भी बात हो. सूत्रों का दावा है कि अपना दल कमेरावादी तीन सीटें मांग रही थी लेकिन सपा सिर्फ 1 सीट देने को राजी थी.
UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के दावों पर फिर 'खरे' उतरे अखिलेश यादव, लिया ये बड़ा फैसला
पल्लवी ने कही थी ये बात
पल्लवी पटेल ने बुधवार शाम 6.7 बजे सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- अपना दल कमेरावादी ने I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की निम्न सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय किया है। #LokSabhaElection2024
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव और सपा के इस फैसले के बाद अपना दल कमेरावादी, कृष्णा पटेल और पल्लवी पटेल का क्या रुख होता है. दीगर है कि बीते महीने संपन्न हुए राज्यसभा चुनावों में भी अखिलेश और पल्लवी पटेल के बीच सपा के प्रत्याशियों को लेकर नोंकझोंक सार्वजनिक हो गई थी. दावा यहां तक किया गया था कि जब अखिलेश से पल्लवी ने संपर्क साधा और वोट पर चर्चा की तो सपा नेता ने कहा था कि वह जो चाहे वह करें. बाद में पल्लवी ने सपा के प्रत्याशी को मतदान किया था.