Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में त्योहारों के बीच चल रहे सियासी घटनाक्रम एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए हैं. राज्य में इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन अब तक प्रचार के दौरान दोनों दलों के नेता एक साथ नहीं दिखाई दिए हैं. वहीं होली के बाद अब कांग्रेस की इफ्तार पार्टी की चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही है.


दरअसल, बीते सोमवार को कांग्रेस ने लखनऊ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया था. इस समरोह के लिए पार्टी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया था. लेकिन अखिलेश यादव इस होली मिलन समारोह में नहीं पहुंचे थे. इसके बाद फिर पार्टी ने अखिलेश यादव को मंगलवार को कांग्रेस की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया था. 


UP Lok Sabha Election 2024: अफजाल अंसारी लोकसभा चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं? हाईकोर्ट में आज होगी इस मामले की अहम सुनवाई


लखनऊ की पार्टी में पहुंचे सपा प्रमुख
हालांकि कांग्रेस के निमंत्रण मिलने के बाद भी अखिलेश यादव इफ्तार पार्टी में नहीं गए. लेकिन अखिलेश यादव की जगह सपा नेता कांग्रेस की इस इफ्तार पार्टी में पहुंचे थे. इफ्तार पार्टी में पहुंचने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, एमएलसी जासलीर अंसारी और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह शामिल थे. दोनों दलों के नेताओं ने इस दौरान एक साथ इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेकर एकजुटता का संदेश दिया.


लेकिन इस पार्टी में अखिलेश यादव का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में हुई एक अन्य इफ्तार पार्टी में शामिल होने गए थे. जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर शेयर की हैं. वहीं इन राजनीति घटनाक्रम पर यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का बयान सामने आया है. 


उन्होंने कहा, 'हमने होली मिलन समारोह के बाद अब इफ्तार का आयोजन किया है. कांग्रेस और सपा नेताओं को हमने आमंत्रित किया था. व्यस्तता की वजह से सोमवार को सपा नेता होली मिलन समारोह में नहीं पहुंचे थे. लेकिन अब इफ्तार पार्टी में आए हैं, हम उनका स्वागत करते हैं. हम सभी मिलकर देश में अमन-चैन की दुआ कर रहे हैं.'