Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के मंत्री ब्रजेश पाठक का नाम लिए बिना बड़ा जुबानी हमला बोला है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- जिन्होंने माफ़ी मँगवायी वो भी अगर माफ़ी माँगें तो भी घोसी नहीं जीतेंगे. भाजपा सरकार को इन महाप्रवक्ता जी को ‘बतोड़ा मंत्रालय’ खोलकर दे देना चाहिए.


बीते दिनों ब्रजेश पाठक ने घोसी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से माफी मंगवाई थी. अखिलेश ने दावा किया है कि बीजेपी, घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र नहीं जीतेगी. अखिलेश ने इससे पहले भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी थी.



सपा नेता ने कहा था- ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है. 


अखिलेश ने कहा था- भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए. भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है. राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा. 


अरुन और अरविंद ने दिया था जवाब
अखिलेश की टिप्पणी राजभर के छोटे बेटे अरुन राजभर ने त्वरित प्रतिक्रिया भी दी थी. उन्होंने कहा था- कार्यकर्ताओं के सामने शीश झुकाकर आशीर्वाद लेने को भी सपा गलत समझती है तो वह सपा की एक बिमारी हो सकती है.


इसके अलावा घोसी से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर ने इस पूरे मामले पर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था-  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है और विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है कि मुझे माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुझसे पूछा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांग रहा था, किसी भी बड़े कार्यक्रम में या अपनी पार्टी की रैली में, मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं, विपक्ष के पास उनके पास कुछ नहीं बचा है, ये तो बस एक शुरुआत है.'