UP Politics: यूपी की इन VIP सीटों पर नवरात्र में उम्मीदवारों का एलान कर सकती है सपा, अखिलेश यादव के बयान से हलचल तेज
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है कि सपा नवरात्रि में कौन सी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने राजनीतिक बिसात बिछाना शुरू कर दिया है. बीजेपी (BJP) जहां अपनी सभी सांसदों की रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है तो वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि नवरात्र तक सपा भी वीआईपी सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. सपा अध्यक्ष (Samajwadi Party) के इस बयान के बाद वीआईपी सीटों को लेकर चर्चाएं तेज हैं. माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर वो सीटें शामिल हैं, जहां सैफई परिवार के उम्मीदवारों को उतारा जा सकता है.
खबरों के मुताबिक नवरात्र में समाजवादी पार्टी यूपी की 10-12 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का एलान कर सकती है. इनमें से पांच सीटें वो भी शामिल हैं, जिन पर यादव परिवार के सदस्य चुनाव लड़ते हैं. ऐसे में इन वीआईपी सीटों में से एक सीट मैनपुरी की हो सकती है, जहां से डिंपल यादव मैदान में उतर सकती हैं. यहां पर हुए उपचुनाव में डिंपल ने बड़े अंतर से जीत भी हासिल की थी. दूसरी सीट कन्नौज होगी, जहां से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में दिखाई देंगे, तो वहीं फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव की उम्मीदवारी भी पक्की है, खुद शिवपाल यादव इसका एलान कर चुके हैं.
वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान
सपा बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव और आजमगढ़ सीट पर शिवपाल यादव को मैदान में उतार सकती है. हालांकि शिवपाल चाहते हैं कि इस सीट पर उनके बेटे आदित्य यादव को टिकट दी जाए. इसके अलावा सपा यहां से किसी स्थानीय उम्मीदवार को भी उतार सकती है. 2019 में आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव जीते थे, लेकिन विधायक बनने के बाद उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया और उपचुनाव में सपा को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी से दिनेश लाल यादव निरहुआ चुनाव जीत गए.
इन सीटों को लेकर भी चर्चा
सैफई परिवार के अलावा उन सीटों पर भी सपा उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है जहां की चर्चा सबसे ज्यादा रहती है. इनमें सीएम योगी के गृहक्षेत्र गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और अंबेडकरनगर जैसी सीटें भी शामिल हैं. अयोध्या की सीट तो इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि जनवरी में राम मंदिर का लोकार्पण होगा, ऐसे में यहां का सियासी पारा काफी हाई रह सकता है. खबरों की मानें तो यहां पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद को टिकट दिया जा सकता है.
इनके अलावा लखनऊ, कौशांबी, उन्नाव, मुरादाबाद सीटों को लेकर भी चर्चा तेज है. सपा लोकसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी का मानना है कि समय से पहले उम्मदीवारों के नामों का एलान हो जाने से उन्हें अपने क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा और पार्टी मजबूती से बीजेपी की घेराबंदी कर सकेगी.