UP Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव में राहें कांटों भरी दिखाई दे रही हैं. पहले एक-एक कर तमाम छोटे दलों से सपा का गठबंधन टूट चुका है तो वहीं उनके कई करीबी नेता भी उनका साथ छोड़ जा चुके हैं. इस बीच परिवार में भी सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. बदायूं सीट को लेकर चाचा शिवपाल यादव भी अखिलेश के फैसले से नाराज दिख रहे हैं. 


सपा अध्यक्ष ने बदायूं सीट से चाचा शिवपाल यादव को टिकट दिया है लेकिन फैसला शिवपाल यादव को रास नहीं आ रहा. सूत्रों की माने तो वो यहां से अपने बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाना चाहते थे. जिसे लेकर उन्होंने अखिलेश यादव से बात भी की है. खबरों की मानें तो सपा अध्यक्ष इस मांग को मान सकते हैं. ऐसा हुआ तो बदायूं से सपा दूसरी बार भी प्रत्याशी बदल सकती है. 


बदायूं से प्रत्याशी बदल सकते हैं अखिलेश
चर्चा है कि अखिलेश यादव बदायूं से प्रत्याशी बदलकर आदित्य यादव को टिकट देने का एलान कर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने पार्टी में युवाओं को ज्यादा मौका देने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी 26 साल की उम्र में सांसद का चुनाव लड़े थे. जिसके बाद से ही आदित्य के चुनाव लड़ने के कयास लगने लगे. 


बदायूं में अब शिवपाल यादव से ज्यादा आदित्य यादव के नाम की चर्चा हो रही है. आदित्य यादव ने भी खुद को चुनाव के लिए तैयार बताया. यूपी तक से बात करते हुए शिवपाल यादव के बेटे ने कहा कि 'हम चुनाव में जा रहे हैं. यहां पर माहौल अच्छा है..सपा के सहयोग में है. क्योंकि यहां की मौजूदा सांसद ने पांच साल में कुछ नहीं किया है. 


ये निर्णय जनता का है- आदित्य
चुनाव लड़ने के सवाल पर आदित्य यादव ने कहा ये निर्णय जनता का है और पार्टी का संगठन इस पर फैसला करेंगा. हम चुनाव के लिए तैयार हैं. सपा निश्चित तौर से बदायूं से जीतकर जाने वाली हैं ये सपा का क्षेत्र रहा है यहा की जनता ने हमेशा सहयोग किया आगे भी सहयोग करेगी. 


बदायूं से शिवपाल यादव के नाम का एलान होने के बाद से आदित्य यादव ने यहां मोर्चा संभाला हुआ है. वो लगातार चुनाव प्रचार और जनसभाएं कर रहे हैं. शिवपाल यादव भी कई दिनों के बाद बदायूं पहुंचे थे. ऐसे में आदित्य पिता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रचार करते दिख रहे हैं. शिवपाल यादव भी बेटे को आगे करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. 


Lok Sabha Election: यूपी में फिर टूटा INDIA गठबंधन, अपना दल के बाद ये पार्टी भी बाहर