Lok Sabha Election 2024: डिंपल यादव के सामने चुनाव लड़ेंगी कंगना-हेमा मालिनी? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
Lok Sabha Elections 2024: सपा सांसद डिंपल यादव इस समय मैनपुरी लोकसभा सीट से सांसद हैं. इससे पहले डिंपल यादव कन्नौज से भी सांसद रह चुकी हैं. 2019 में वह कन्नौज में बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गई थीं.
UP News: लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरने को लेकर तैयार हैं. वहीं इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक चर्चा है कि समाजावादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी सांसद हेमा मालिनी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मैदान में उतर सकती हैं. वहीं अब इस सवाल को लेकर डिंपल यादव के पति और सपा मुखिया अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा इस बात का हंसते हुए जबाव दिया गया है.
सपा मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी हेमा मालिनी या कंगना रनौत को मैदान में उतार सकती है. इस सवाल पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने हंसते हुए कहा कि इससे अच्छा चुनाव क्या होगा. सोचो अगर ऐसा हो जाए तो कितना शानदार चुनाव होगा, अगर ये होता है तो बीजेपी को वोट ढूंढने पड़ेंगे कि वोट कहां हैं. अगर ऐसा चुनाव होगा तो बड़ा शानदार और ऐतिहासिक होगा.
इस समय डिंपल यादव यूपी की मैनपुरी लोकसभा से सांसद हैं और मैनपुरी को सपा का गढ़ कहा जाता है. इसका एक कारण यह भी है कि समाजवादी पार्टी के गठन के बाद से लेकर अब तक कोई पार्टी मैनपुरी में जीत नहीं पाई है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने 2.80 लाख से अधिक वोटों से बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को हराया. इससे पहले डिंपल यादव कन्नौज से दो बार सांसद रह चुकी हैं.
वहीं इस समय हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. हेमा मालिनी ने साल 2014 और 2019 के चुनाव में लाखों वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. हालांकि माना जा रहा है कि इस बार हेमा मालिनी का टिकट कट सकता है. वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने भी आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाओं को हवा दी थी. गुजरात के द्वारिकाधीश पहुंची कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब देते कहा था कि श्री कृष्ण की कृपा रही तो चुनाव लड़ेंगे.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply