Exclusive: अखिलेश यादव का साथ क्यों छोड़ रहे हैं सहयोगी? सपा प्रमुख बोले- 'उनकी डिमांड पूरी नहीं कर पा रहा'
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन से दो दिनों में दो पार्टियों ने नाता तोड़ लिया है. इस बीच पार्टियों के अलग होने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं और समाजवादी पार्टी में नाराजगी लागातर बढ़ती जा रही है. कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. जबकि बीते दो दिनों के दौरान इंडिया गठबंधन से दो दलों ने अलग होने का एलान किया है. इस एलान के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.
एबीपी न्यूज के कार्यक्रम घोषणापत्र में अखिलेश यादव से पूछा गया कि बिछड़े सभी बारी-बारी का कुछ खेल आपके साथ हो रहा है. जयंत चौधरी चले गए, स्वामी प्रसाद मौर्य और अब पल्लवी पटेल के बाद अब स्वामी देव मौर्य के नाराजगी की खबरें आ रही हैं. ये लोग आपका साथ क्यों छोड़ जाते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए सपा प्रमुख ने कहा, 'लोग हमारा साथ नहीं छोड़ रहे हैं. उनकी डिमांड को मैं पूरा नहीं कर पा रहा हूं. हमारा लक्ष्य बीजेपी को हराना है.'
Exclusive: यूपी में मिशन का आगाज मथुरा से क्यों कर रही है BJP? सीएम योगी ने दिया जवाब
पीडीए हमारी रणनीति- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा, 'कई दलों का लक्ष्य है अपना दल बनाना. अपना दल बनाने में और बीजेपी को हराने के बीच में मैंने तय किया है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन है. इंडिया गठबंधन में मैं उनके साथ हूं. पीडीए हमारी रणनीति है इसलिए बहुत सारे साथी जो समय-समय पर जुड़े थे उनका डिमांड बहुत ज्यादा है. इसलिए मैं उनकी मांग पूरी नहीं कर पा रहा हूं.'
उन्होंने कहा कि मैं अब वो चवन्नी वाली बात नहीं कहूंगा. जिनपर मुझे भरोसा था कि वो समाजवादियों का लंबे समय तक साथ देंगे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें तोड़ने का काम किया है. आज जो कुछ देने को है वो बीजेपी के पास है. किसी को सिक्यूरिटी मिल रही है और किसी को मंत्री का पद मिलन रहा है. किसी को और कुछ मिल रहा है ये पैकेज के तहत चल रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि आज बीजेपी जनता के सवालों से क्यों भाग रही है.