SP Lok Jagran Yatra: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है और वह पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर लोक जागरण यात्रा निकाल रहे हैं. अखिलेश यादव ने लोक जागरण यात्रा की शुरूआत लखीमपुक खीरी से की और वह आज गुरुवार को बांदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यह भी बता दिया कि लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन और पीडीए मिलकर यूपी में कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगा.


सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा में लोक जागरण यात्रा में कहा- "INDIA और PDA मिलकर 80 की 80 सीटे जीतने जा रहा है, और इसलिए जीतने जा रहे हैं क्योंकि मिसाइल बनी नहीं, टैंक बने नहीं, पानी आया नहीं, अन्ना जानवर गए नहीं, पलायन रुका नहीं, बड़े पैमाने पर बेरोजगार, सूखे में राहत नहीं, बाढ़ में मदद नहीं, कोई काम पूरा नहीं किया." इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि- "कोई घर परिवार ऐसा नहीं है जिसने महाभारत ना पढ़ा हो या रामायण के बारे में ना जानता हो. मणिपुर में 2 तस्वीरें आई, कारगिल का युद्ध करने वाले जवान के परिवार की महिला के साथ जो घटना हुई हमारी संस्कृति कभी इन चीजों को स्वीकार नहीं कर सकती है. इसका दोषी अगर कोई है तो बीजेपी की विभाजनकारी राजनीति."


वहीं अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये लोग अधिकारियों से मिलकर सरकार चला रहे. ये जो अधिकारी हैं बदल जाते हैं. जब दूसरी सरकार आएगी तो उनके पीछे मुकदमे लगा देंगे. मुख्य सवाल ये है कि इस सरकार में अन्याय बढ़ा है. जब तक रणनीति बनाने में हम लोग कामयाब नहीं होंगे तब तक बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार है और सरकार का समस्या न स्वीकार करना, इनके पतन का कारण बनेगा."


UP Politics: 'आगे-आगे चाचा और पीछे-पीछे भतीजा', शिवपाल यादव के संदेश ने BJP के अरमानों पर फेरा पानी!