Mainpuri Bypoll Result: मैनपुरी में उपचुनाव में जीत दर्ज करने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के नेता को लेकर संकेत दिए. अखिलेश यादव ने बताया कि 2024 में CM ममता बनर्जी, CM केसीआर, CM नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि पीएम को लेकर एक विकल्प बनें. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है लेकिन 2024 में यूपी में समाजवादियों की बड़ी जीत होगी. 


अखिलेश यादव ने अपने बयान में कहा, 'CM ममता बनर्जी, CM केसीआर, CM नीतीश कुमार सब मिलकर प्रयास कर रहे हैं कि एक विकल्प बने. महंगाई बेरोजगारी चरम पर है. उत्तर प्रदेश के साथ धोखा हुआ है. 2024 में समाजवादियों की उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत होगी. मैनपुरी के परिणाम ने नकारात्मक राजनीति को ठुकराया है.



मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव ने दर्ज की जीत


मैनपुरी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार रहीं डिंपल यादव ने जीत दर्ज की थी. तब उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को करीब 2.88 लाख वोटों से हराया था. इस दौरान उन्होंने जसवंतनगर से शिवपाल यादव और 2019 में लोकसभा चुनाव में नेताजी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ दिया. नेताजी ने करीब 94 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीता था. वहीं शिवपाल यादव के जसवंत नगर से उन्होंने 1.06 लाख की लीड़ ली. जबकि शिवपाल यादव ने 2022 के विधानसभा चुनाव में करीब 96 हजार के अंतर से चुनाव जीता था.


बता दें कि मुलायम सिंह यादव 2019 के लोकसभा चुनाव में यादव परिवार से एक मात्र सांसद चुने गए थे. उसके बाद बीते 10 अक्टूबर को उनका गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. जिसके बाद मैनपुरी में उपचुनाव हुआ. मैनपुरी में उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले गए थे. जबकि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी. जिसके बाद चुनाव में सपा के टिकट पर डिंपल यादव ने बीजेपी उम्मीदवार को हराया है.