Lok Sabha Election 2024: अमेठी में दल-बदल का खेल, BJP के दावे को कांग्रेस ने बताया फर्जी, तस्वीर पर घमासान
UP Lok Sabha Election 2024: एक तस्वीर को लेकर गुरुवार को अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छीड़ गई है. बीजेपी ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता विकास अग्रहरि बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार फिर से कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर होना तय है. बीजेपी ने यहां वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को उम्मीदवार बनाया है. लेकिन गुरुवार को यहां दल-बदल का ऐसा खेल चला, जिसपर जुबानी जंग तेज हो गई. पहले एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा गया कि कांग्रेस के प्रदेश संयोजक विकास अग्रहरि बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
विकास अग्रहरि की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ तस्वीर भी सामने आई. कुछ देर बाद ही बीजेपी के जिलाध्यक्ष चंद्रमौली सिंह प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया कि अमेठी कांग्रेस का एक प्रमुख नेता बीजेपी में शामिल हो गया है और उन्होंने अग्रहरि की स्मृति ईरानी के साथ तस्वीर शेयर की है. इसके थोड़ी देर बाद अग्रहरि ने अमेठी में एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि बीजेपी का यह दावा झूठा है.
बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं- विकास अग्रहरि
पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के साथ मौजूद अग्रहरि ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हुआ हूं, जैसा कि मीडिया में दावा किया जा रहा है. मैं अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ मुद्दों के सिलसिले में सांसद से मिलने गया था. उन्होंने वायरल हो रही तस्वीर पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि उनके बीजेपी में शामिल होने का कोई वीडियों क्यों नहीं था.
उन्होंने दावा किया- अगर मैं बीजेपी में शामिल होता तो मैंने भी कोई बयान दिया होता या भाषण दिया होता. इसका कोई सबूत नहीं है. एक स्थानीय मुद्दे को लेकर मैं उनसे मिला था. और मेरी इस मुलाकात का दुरुपयोगी किया गया है. मैं कांग्रेस कार्यकर्ता रहा हूं और हमेशा रहूंगा.
वहीं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने इस मुद्दे पर कहा- यह कांग्रेस पार्टी के नेता विकास अग्रहरि है, जिन्हें सवेरे BJP में शामिल होने की अफवाह उड़ाई गई थी. उन्होंने कहा- आज जिस भूतपूर्व अंधभक्त विकास अग्रहरी को BJP में शामिल बताया जा रहा है, मुझे यकीन है यह वापस BJP नहीं जा सकता, इन्हें डरवा धमका कर बीजेपी का पट्टा पहनाया जा सकता है.