Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) इस बार नए जोश के साथ उतरने की तैयारी में हैं. ऐसे में पार्टी ने शीर्ष नेता सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के जन्मदिन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. पिछले दिनों दिवाली पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की ओर से अमेठी (Amethi) में उपहार भी आए थे और अब सोनिया गांधी के जन्मदिन 9 दिसंबर को अमेठी में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. इसके कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.


खबरों के मुताबिक इस बार सोनिया गांधी के जन्मदिन पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी है. इसकी शुरुआत पार्टी दफ्तर से होगी. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे संसदीय क्षेत्र में बाल भोज, कंबल वितरण, खेलकूद और वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे. इसके जरिए कांग्रेस लोगों से कनेक्ट करने की कोशिश करेगी. यही नहीं जिला मुख्यालय पर एक कवि सम्मेलन भी बुलाया गया है. जिसमें खुद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हो सकते हैं. 


सोनिया गांधी के जन्मदिन पर भव्य कार्यक्रम
सोनिया गांधी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को आगामी लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इसके जरिए अमेठी में एक बार फिर से वापसी की कोशिश कर रही है. ये इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि इस बार राहुल गांधी के फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चर्चाएं भी तेज हैं. 


कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने 1999 में अमेठी से ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. पहली बार उन्होंने तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. इसी दौरान साल 2003 में उनके जन्मदिन को इतने भव्य तरीके से मनाया गया था. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में सोनिया ने ये सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दी और खुद रायबरेली से चुनाव लड़ा. तब से वो रायबरेली से ही चुनाव जीतती आ रही हैं. 


कार्यक्रम पर क्या बोले कांग्रेसी नेता
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोनिया गांधी का इस जगह से विशेष लगाव रहा है. जहां तक राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात है तो गांधी परिवार का कोई भी सदस्य यहां से चुनाव मैदान में उतरेगा तो कांग्रेस कार्यकर्ता उन्हें जिताने के लिए पूरा दम लगा देंगे. 


Uttarkashi में फंसे मजदूरों के लिए खत्म होगी काली रात, आज रेस्क्यू ऑपरेशन हो सकता है पूरा, 13 मीटर की दूरी बाकी