कुशीनगर में मायावती और अखिलेश यादव से अमित शाह ने पूछा- आपके समय में...
Kushinagar में गृह मंत्री Amit Shah ने पूर्वांचल के प्रमुख मुद्दों को उठाते हुए Mayawati और Akhilesh Yadav को घेरा.
UP Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर में चुनावी सभा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को चीनी मिलों के मुद्दे पर घेरा. भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि मैं आज बहन मायावती और अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि कुशीनगर 'चीनी का कटोरा' नाम से प्रसिद्ध था, लेकिन आपके समय में 5-6 चीनी मिलें बंद हुईं. जबकि हमारी सरकार के समय में 20 चीनी मिलों को फिर से चालू करने का काम किया गया है.
गृह मंत्री ने कहा- 38 चीनी मिलों की क्षमता में वृद्धि करने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है. न्ने की बुवाई का क्षेत्रफल भी 9 लाख हेक्टेयर बढ़ा है. 1995 से 2017 तक सपा-बसपा ने गन्ना किसानों को सिर्फ 23 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जबकि 2017 से 2024 तक 2 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का भुगतान भाजपा की सरकार ने किया है.
अमित शाह ने बता दिया यूपी में सपा को मिलेगी कितनी सीट! किया बड़ा दावा
झूठ के आधार पर जी रहा है अलायंस- शाह
शाह ने कहा कि ये (INDIA गठबंधन) झूठ के आधार पर जीने वाले लोग हैं. इन्होंने कहा है कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे. अगर गलती से भी ये जीत गए, तो पिछड़ा, अति पिछड़ा और दलित का आरक्षण छीनकर ये मुसलमानों को देने का काम करेंगे.
गृह मंत्री ने कहा कि इन्होंने (इंडिया गठबंधन) कर्नाटक और हैदराबाद में जो किया है, बंगाल में भी वही किया था, लेकिन वहां (बंगाल) हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. मुस्लिम आरक्षण संविधान के अनुरूप नहीं है. अपने वोटबैंक को खुश करने के लिए ये मुस्लिम आरक्षण की बात करते हैं. जिसका सीधा खामियाजा पिछड़े वर्ग को भुगतना पड़ेगा.
शाह ने कुशीनगर में दावा किया कि मगर आप चिंता मत कीजिए, न ये जीतने वाले हैं और न हम ऐसा होने देंगे. जब तक नरेन्द्र मोदी और भाजपा हैं, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता. हम इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं आने देंगे.