UP Lok Sabha Election 2024: 10 साल बाद फिर इतिहास दोहराएंगे गृह मंत्री अमित शाह! बीजेपी को दिलाई थी प्रचंड जीत, बना था इतिहास
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में बीजेपी का कमल खिलाने का श्रेय गृह मंत्री अमित शाह को ही जाता है. 2014 के चुनाव में उनकी रणनीति के चलते ही बीजेपी को जीत मिली थी.
Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता गृहमंत्री अमित शाह 24 अप्रैल को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो केंद्रीय चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के साथ-साथ व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वांचल की सीटों को लेकर बैठक करेंगे. इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में बतौर उत्तर प्रदेश के प्रभारी रहते हुए भाजपा नेता अमित शाह ने निर्णायक भूमिका निभाई थी.
राजनीतिक जानकारों की माने तो 2014 लोकसभा चुनाव में जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित हुए थे और वडोदरा के साथ-साथ उनके वाराणसी से भी लड़ने का ऐलान किया गया था और इसकी खास वजह थी कि वाराणसी के साथ-साथ नरेंद्र मोदी के छवि का प्रभाव पूर्वांचल की सीटों पर भी पड़े.
24 अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैं अमित शाह
अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के प्रभारी के तौर पर कमान संभाली तो उन्होंने एक-एक विषय की रणनीति की जिम्मेदारी खुद के कंधे पर उठा ली. सक्रिय निष्क्रिय कार्यकर्ताओं से लेकर भाजपा की सबसे बड़ी कमजोरी और सबसे बड़ी ताकत को भली भांति समझते हुए वह चुनावी मैदान में उतरे. 2014 लोकसभा चुनाव में वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ सबसे मजबूत प्रतिद्वंद्वी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल माने जा रहे थे. 2014 अप्रैल महीने में मलदहिया से मिंट हाउस तक नरेंद्र मोदी के नामांकन के रोड शो की कमान खुद अमित शाह ने संभाली थी.
अब 2024 के चुनाव में एक बार फिर अमित शाह 24 अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैं. जहां वाराणसी के साथ-साथ काशी क्षेत्र की अन्य सीटों को लेकर वह भाजपा पदाधिकारीयों के साथ मंथन करेंगे. अमित शाह की रणनीति के बल पर ही बीजेपी ने 2014 में 80 सीटों में से 73 और 2019 में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस चुनाव में सबसे बड़े क्षेत्रीय दल बसपा-सपा गठबंधन को भी शिकस्त दे डाली.
इस बार भी बीजेपी की नजर पूर्वांचल व उत्तर प्रदेश पर है. एनडीए और इंडिया गठबंधन में जनता का समर्थन किसे प्राप्त होता है. ये तय है कि यूपी जिसके साथ भी इस बार जाएगा दिल्ली में उसी की सरकार बनेगी.
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी की विसरा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, क्या जहर से हुई थी मौत?