Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में 2023 निकाय चुनाव (Civic Body Elections) और 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर बीजेपी (BJP) खास रणनीति के साथ अपने वोटरों को साधने की कोशिश में जुटी है. यह है इसकी मोबाइल रणनीति जिसके जरिए वह ज्यादा से ज्यादा वोटरों से खुद को जोड़ेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी यूपी में बूथ स्तर पर व्हाट्सऐप ग्रुप (Whatsapp Group) बनाने जा रही है जिसमें संगठन के नेता से लेकर कार्यकर्ता तक एक ही मंच पर होंगे.
बीजेपी यूपी में बूथ स्तर पर 1 लाख 61 हजार ग्रुप व्हाट्सऐप ग्रुप बनाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह पहुंच पाए. बीजेपी का मानना है कि इससे हर बूथ की कमजोरी और मजबूती का पता लग पाएगा और हर अभियान का फीडबैक सीधे मिलने में आसानी होगी. इसके साथ ही जमीनी स्तर पर वोटरों का रुझान भी पता चल पाएगा. पार्टी का कहना है कि इसी ग्रुप के जरिए बूथ स्तर पर प्रचार सामग्री भेजी जाएगी. पार्टी का कहना है कि इससे हर रणनीति सीधे बूथ तक पहुंच पाएगी. बीजेपी इन ग्रुप्स के जरिए हर बूथ का डेटा एक जगह जमा करेगी.
रैपिड सर्वे में खामी के कारण थोड़ा और टल सकता है निकाय चुनाव
यूपी में 2022 में होने वाला निकाय चुनाव इस साल अप्रैल महीने में कराया जा सकता है. इसके संकेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी दे चुके हैं. चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट सरकार को सौंपी जा चुकी है और इसकी सिफारिशों को भी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है. हालांकि रिपोर्ट में रैपिड सर्वे में खामियां पाई गई हैं. इसमें पिछड़े वर्ग के आंकड़ों में काफी अंतर देखने को मिल रहा है. अगर दोबारा रैपिड सर्वे कराया गया तो चुनाव की प्रक्रिया करीब एक महीने के लिए भी टल सकती है.
ये भी पढ़ें-